Breaking News

थाना क्षेत्र नारखी के दो गांव आए आमने-सामने जमकर हुई मारपीट

बीती शाम थाना नारखी क्षेत्र के गांव सिंहपुर डेरा बंजारा निवासी बोरा पुत्र हिम्मत खान राशन का सामान खरीदने के लिए गांव रेमजा गया था जिसे गांव के कुछ लोगों द्वारा गांव में घुसने से रोका गया जिस पर गांव के लोगों से उसकी कहासुनी हो गई और वह वापस चला गया जब यह बात प्रधान पति सुनील बघेल को पता चली तो वह अपने साथ गांव के ही जगदीश पुत्र गजाधर पान खा पुत्र सुनार खान राजेश पुत्र मथुरा प्रसाद को साथ लेकर हिम्मत खान के घर डेरा बंजारा पहुंच गया।

जहां उसका वाद विवाद हिम्मत खान व उसके घर वालों के साथ हो गया सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा पुलिस ने समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया आज सुबह करीब 8:30 बजे गांव रेमजा के 20 -25 लोग इकट्ठा होकर डेरा बंजारा में पहुंच गए तथा वहां पर हिम्मत खान व उसके घरवालों के साथ मारपीट करने जिसमें गांव रेमजा के राकेश पुत्र राजपाल पपलेश पुत्र राजपाल सौरव पुत्र पपलेश ऋषभ पुत्र पपलेश अनुज पुत्र भागीरथ अनिल पुत्र भागीरथ लक्ष्मण पुत्र नत्थू भोला पुत्र लक्ष्मण राजेश पुत्र मनीराम आदि लोग शामिल थे।

उक्त मारपीट व पथराव में इरफान पुत्र गुलाब उम्र 20 वर्ष करीम पुत्र भिकारी उम्र 25 वर्ष सोना पत्नी रहीस उम्र 35 वर्ष अलीशेर पुत्र नत्थू उम्र 40 वर्ष घायल हो गए जिन्हें स्थानीय पुलिस द्वारा अस्पताल भेजा गया है उक्त घटना की खबर को सुनकर क्षेत्राधिकारी टूंडला अजय सिंह चौहान थानाध्यक्ष पचोखरा के साथ मौके पर पहुंच गए तथा स्थिति को नियंत्रण में किया उक्त विवाद को लेकर दोनों गांवों में आपस में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

रिपोर्ट- फरमान बबलू

About Aditya Jaiswal

Check Also

भगवान गणेश के विधिवत पूजन अर्चन के साथ हुआ 173 पूर्वी विधानसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

लखनऊ। भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना के साथ लखनऊ पूर्वी विधानसभा चुनाव कार्यालय का ...