अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस और फैशन को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। अब मलाइका की हमशक्ल हिना पांचाल भी सुर्खियों में आ गई हैं। हिना को इन दिनों कलर्स टीवी के शो ‘मुझसे शादी करोगे’ में देखा जा सकता है। यहां वो पारस छाबड़ा को रिझाने के लिए पहुंची हैं। हिना साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर हीरोइन हैं।
इसके अलावा वो हू-ब-हू मलाइका अरोड़ा जैसी दिखती हैं । हिना ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर कई तस्वीरें शेयर की हैं । जिन्हें देख आप ये कह सकते हैं कि वो मलाइका की हमशक्ल हैं । हिना, मलाइका की तरह ही पोज भी देती हैं।
हिना उस समय सबसे पहले चर्चा में आई थीं जब उनका आइटम सॉन्ग ‘बलम बंबई’ और ‘बेवड़ा-बेवड़ा जालो’ हिट हुआ था । साल 2019 में हिना ने बिग बॉस मराठी 2 में भी हिस्सा लिया था । हिना ने अब तक कुल 17 फिल्म की हैं ।
आइटम गर्ल्स की लिस्ट में हिना का 7वां स्थान दिया गया है। 2015 में फोर्ब्स इंडिया की टॉप-100 सेलिब्रिटी में हिना को जगह मिली थी। हिना ने 2014 में अपने अभिनय करियर की शुरुआत फिल्म ‘हम हैं तीन खुरापाती’ से की थी।