Breaking News

बेक़ाबू कार डीसीएम से टकराई , दर्जनों घायल

लखनऊ- राजधानी के बंथरा थानाक्षेत्र अंतर्गत एक तेज रफ्तार बेक़ाबू वैगनआर कार बुधवार देर रात अचानक सड़क किनारे खड़ी डीसीएम में टकरा गई। इस घटना में कार सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस की मदद से उन्हे लोक बन्धु अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज जारी है। कानपुर के बेगमपुरा निवासी इमरान (35), शेखू (30), सद्दाफ (32), गोलू (32), अकील (36) व रानू (28) बुधवार रात लखनऊ में एक समारोह में शामिल होकर वैगनआर कार (यूपी 78 डीबी 5213) से वापस घर लौट रहे थे। बताते है कि तभी रात करीब 1 बजे उनकी कार बंथरा कस्बे में कानपुर रोड किनारे खडी डीसीएम में जा घुसी। जिससे कार सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

About Samar Saleel

Check Also

Lucknow Municipal Corporation: अतिक्रमण के विरुद्ध सख्त कार्यवाही जारी

लखनऊ। नगर निगम द्वारा महापौर सुषमा खर्कवाल (Mayor Sushma Kharkwal) के निर्देश पर शुक्रवार को ...