Breaking News

डॉक्टर के चालक ने की थी क्लीनिक में लूट

लखनऊ- बीते दिनों राजधानी के महानगर थानाक्षेत्र में डॉक्टर की क्लीनिक पर हुई लूट का खुलासा करते हुये पुलिस ने डॉक्टर के चालक समेत उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया। गुरूवार को क्राइम ब्रांच व महानगर पुलिस की संयुक्त टीम ने लूटकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपितों के पास से चार लाख चौहत्तर हजार रूपये की नकदी, एक बाइक व तिजोरी किया है।
बक़ौल एएसपी दुर्गेश कुमार के मुताबिक बीते सात अप्रैल की रात महानगर क्षेत्र के सेक्टर-सी निवासी डा. रविदेव के क्लीनिक में चौकीदार रामवृक्ष को बंधक बनाकर कुछ लोगों ने लूटपाट की थी। हालांकि शुरूआती दौर में पुलिस घटना को लूट नहीं बल्कि मामूली चोरी बातने में जुटी हुई थी। एएसपी क्राइम डा. संजय कुमार ने बताया कि पुलिस के लिए यह वारदात किसी चुनौती से कम नही थी,लेकिन उनकी टीम गहन जांच पड़ताल की तो परत-दर-परत खुलती चली गई। इसी क्रम में पुलिस संदेह के आधार पर डा. रविदेव के चालक हरदोई के अतरौली थाना क्षेत्र के परवनखेड़ा गांव हालपता त्रिवेणीनगर निवासी विनोद यादव को हिरासत में लेकर जब पूछताछ शुरू की तो उसने सारी कबूल कर ली। विनोद ने बताया कि उसने धन की लालच में आकर अपने दो साथी हसनगंज के नन्दलाल हाता निवासी मोनू चौहान व हरदोई के बेनीगंज थानांतर्गत दसईपुर गांव हालपता गोमतीनगर के मकदूमपुर निवासी दलगंजन सिंह के साथ मिलकर लूट की वारदात की थी। पूछताछ में तीनों ने पुलिस को बताया कि घटना से पूर्व कई बार उन्होंने रैकी की,इसके बाद आरोपियों ने डा. की क्लीनिक में सात अप्रैल की रात धावा बोलकर पहले चौकीदार रामवृक्ष को बंधक बनाकर अपने निशाने पर लिया और क्लीनिक में रखी तिजोरी खिंचकर बाहर निकालकर उसे बाइक पर लादकर फरार हो गये।

 

बाइक पर लाद ले गए थे तिजोरी,रात्रि गस्त पुलिस को भनक तक नहीं

बेखौफ़ चोरों ने राजधानी पुलिस को खुली चुनौती देते हुये सात अप्रैल की रात डा. रविदेव की क्लीनिक पर पहले लूट की घटना को अंजाम दिया उसके बाद तिजोरी को बाइक पर ही लाद कर फरार हो गए। आश्चर्य की बात यह रही कि इस पूरे घटना क्रम के दौरान रात्रि गस्त के दावे भर रही राजधानी पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। आरोपितों के इक़बाल-ए-जुर्म से महानगर पुलिस ही नही बल्कि पूरी राजधानी पुलिस की गस्त पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं!!

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...