Breaking News

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रयागराज नगर निगम में सफाई कर्मियों को किट और ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रयागराज नगर निगम में सफाई कर्मियों को किट और ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया

• सफाई कर्मी, सफाई कर्मचारी नहीं, स्वच्छता सेनानी हैं-मनोहर लाल खट्टर

• उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री और महापौर ने केन्द्रीय मंत्री को भेंट किया महाकुंभ-2025 का मोमेंटो

• एके शर्मा ने प्रयागराज की बेहतर साफ-सफाई बनाये रखने तथा अलाव जलाने के दिए निर्देश

लखनऊ। केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर प्रयागराज महाकुम्भ में अपने प्रवास के दूसरे दिन सोमवार को प्रयागराज नगर निगम के कार्यालय में स्थापित कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया और इसके माध्यम से महाकुंभ मेला क्षेत्र और प्रयागराज शहर की सालिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोग्राम की व्यवस्था को देखा तथा एआई तकनीकी के माध्यम से स्वच्छता कार्यक्रम की निगरानी का भी जायजा लिया। उन्होंने स्वच्छता कर्मियों को माला पहनाकर तथा अंगवस्त्र भेटकर उन्हें सम्मानित किया और उनके कार्यों को प्रोत्साहित किया।

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रयागराज नगर निगम में सफाई कर्मियों को किट और ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया

इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि किसी भी शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सफाईकर्मी नींव का पत्थर होते हैं। आज पूरा विश्व दिव्य-भव्य और स्वच्छ महाकुम्भ देख पा रहा है तो इसका सर्वाधिक श्रेय स्वच्छता के वाहक सफाई कर्मचारियों को ही जाता है। उन्होंने कहा कि ये सफाईकर्मी नहीं, बल्कि स्वच्छता सेनानी हैं।

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को प्रयागराज नगर निगम में सफाई कर्मचारियों को माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान सफाई कर्मचारियों को किट और ट्रैक सूट भी वितरित किया। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री एके शर्मा और महापौर गणेश केसरवानी के साथ स्मार्ट सिटी बिल्डिंग का दौरा किया।

नगर निगम के पार्षदगण के साथ केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, नगर विकास मंत्री एके शर्मा और महापौर गणेश केसरवानी ने नगर निगम का नवनिर्मित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कंट्रोल रूम देखा। इस दौरान नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग ने उन्हें कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली, शहर की सफाई व्यवस्था, मॉनिटरिंग और कचरा निस्तारण के साथ संचालित एमआरएफ, एआरएफ, बायो सीएनजी और सीएंडडी प्लांट के बारे में जानकारी दी।

नगर आयुक्त ने बताया कि प्लांट के जरिए निगम को सालाना 40 लाख रुपए का रेवेन्यू भी प्राप्त हो रहा है। वहीं गीले कचरे का निस्तारण कर सीएनजी बनाया जाएगा। इसका वितरण एओएल और घरों में पाइप के जरिए होगा।

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रयागराज नगर निगम में सफाई कर्मियों को किट और ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया

एआई से स्वच्छता मॉनिटरिंग अचीवमेंट से कम नहीं

शहर की एआई मॉनिटरिंग और समस्याओं का त्वरित निस्तारण होता देख केंद्रीय मंत्री श्री खट्टर ने नगर निगम के कार्यों की सराहना की और शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 70 किलोमीटर तक मुख्य सड़कों के दायरे को कवर कर स्वच्छ बनाना काबिल-ए- तारीफ़ है।

शहर में अतिक्रमण, सड़क किनारे पड़े कूड़े, खराब स्ट्रीट लाइट, आवारा पशुओं की निगरानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के माध्यम से की जा रही है। यह अपने आप में अचीवमेंट है। इसके बाद केंद्रीय मंत्री केंद्रीय सर्विस सेल में पहुंचे और वहां पर चल रहे काम-काज की जानकारी ली। इस दौरान नगर विकास मंत्री ए0के0 शर्मा और महापौर गणेश केसरवानी ने केन्द्रीय मंत्री को महाकुंभ-2025 का मोमेंटो भेंट किया।

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रयागराज नगर निगम में सफाई कर्मियों को किट और ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया

सफाई व्यवस्था बनाए रखना बड़ी चुनौती

निरीक्षण के दौरान केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि, दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ प्रयागराज में चल रहा है। इसके लिए प्रदेश सरकार ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा से लेकर हर सुविधा मुहैया करवाई है। इसमें नगर निगम का योगदान काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने निगम के स्वच्छता अभियान की तारीफ करते हुए नगर आयुक्त की पीठ थपथपाई।

नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा कि महाकुंभ तीर्थ क्षेत्र के लिए प्रयागराज शहर में दुनिया भर से लोग आ रहे हैं, ऐसे में सफाई व्यवस्था बनाए रखना बड़ी चुनौती है। अब तक 10 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में स्नान कर पुण्य प्राप्त किया। इतनी भीड़ होने के बावजूद भी कुम्भ मेला क्षेत्र में साफ सफाई एवं स्वच्छता को लेकर अभी तक शिकायतें नहीं आई हैं। सभी श्रद्धालुओं ने सफाई व्यवस्था की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है।

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रयागराज नगर निगम में सफाई कर्मियों को किट और ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया

निगम के सभी सफाई कर्मी अपनी भूमिका बेहतर तरीके से निभा रहे हैं। सफाई कर्मियों के कार्यों की जितनी भी प्रशंसा की जाए, वह कम ही है। कार्यक्रम के दौरान अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव, अपर नगर आयुक्त अरविंद कुमार राय, सहायक नगर आयुक्त दीपशिखा पांडेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

वृहद स्तर पर की जाए अलाव की व्यवस्था

केंद्रीय मंत्री श्री खट्टर के जाने के बाद नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने महापौर और पार्षदों संग बैठक की। महापौर कार्यालय में हुई बैठक में मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी मदद कर रही है, लेकिन यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि शहर को बेहतर बनाने के लिए और साफ-सफाई को मेंटेन रखने के लिए कार्य करते रहें। मंत्री ने कहा कि बढ़ती ठंड को देखते हुए वृहद स्तर पर रात में अलाव की व्यवस्था की जाए। खासकर मौनी अमावस्या स्नान के दो दिन बाद तक यह व्यवस्था जारी रखी जाए।

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रयागराज नगर निगम में सफाई कर्मियों को किट और ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों सर्किट हाउस में हुई मीटिंग में व्यापारियों ने श्रद्धालुओं की सेवा करने और भंडारा चलाने की अनुमति मांगी थी। इसमें उनका सहयोग करें। महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि मेला प्राधिकरण ने शहर की व्यवस्था के लिए निगम को 100 करोड़ की धनराशि दी है, जिसका उपयोग शहर की सफाई व्यवस्था और सौंदर्यीकरण के लिए किया गया है।

नगर निगम का प्रत्येक कर्मचारी पूरी जिम्मेदारी के साथ शहर को स्वच्छ रखने के लिए कार्य कर रहा है। बैठक में पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों के विकास को लेकर बात रखी। साथ ही बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है कि महाकुंभ के दौरान शहर के मुख्य मार्गों के साथ अंदरूनी सड़कों-गलियों तक की मरम्मत और साफ-सफाई की व्यवस्था की गई है।

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रयागराज नगर निगम में सफाई कर्मियों को किट और ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया

बैठक में उप सभापति और पार्षद सुनीता दरबारी, बबलू रघुवंशी, किरण देव जायसवाल, सुनीता चोपड़ा, भोला तिवारी, प्रदीप मिश्रा, आशीष त्रिवेदी, नीरज टंडन, रुद्रसेन जायसवाल, मुकेश कसेरा, गुलाब सिंह पटेल, दीपिका सिंह पटेल, आलोक भारतीया सहित अन्य पार्षदगण मौजूद रहे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

बाजार में स्थिरता आने पर रुपये में जोरदार उछाल की उम्मीद, एसबीआई की रिपोर्ट में किया गया दावा

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की एक रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा बाजार अनिश्चितताओं के समाप्त होने ...