Breaking News

टेस्ला कंपनी को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी ये बड़ी सलाह कहा-“भारत में शुरू करे इलेक्ट्रिक कारों का उत्पादन”

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिकी कंपनी टेस्ला चीन में बनी अपनी इलेक्ट्रिक कारें भारत में न बेचे बल्कि यहीं उत्पादन शुरू करे।

उन्होंने कहा कि टेस्ला से भारत में अपने प्रसिद्ध ई-वाहन बनाने के लिए कई बार कहा गया है। उन्हें सरकार की ओर से हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया गया है। इसके बावजूद अभी उत्पादन शुरू नहीं हो पाया है।

गडकरी ने कहा कि टाटा मोटर्स की ई-कारें टेस्ला की कारों से कम अच्छी नहीं हैं। इसलिए मैंने टेस्ला से कहा है कि वह चीन में बनी अपनी ई-कारें भारत में न बेचे। कंपनी को भारत में ई-कारें बनानी चाहिए और यहीं से निर्यात भी करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि ई-वाहन बिक्री 2030 तक दोपहिया एवं कार सेगमेंट में 40 फीसदी और बसों के लिए 100 फीसदी पहुंच जाती है तो भारत के कच्चे तेल की खपत में 15.6 करोड़ टन की कमी आ सकती है। इसका मूल्य 3.5 लाख करोड़ रुपये है।

About News Room lko

Check Also

कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी

इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...