Breaking News

केंद्रीय मंत्री रिजिजू का पांच दिवसीय सऊदी दौरा, 2025 के हज करार पर करेंगे हस्ताक्षर

नई दिल्ली:  केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू का शनिवार को सऊदी अरब का पांच दिवसीय दौरा शुरू हुआ। इस दौरे का मकसद 2025 में हज यात्रा के लिए उस द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर करना है, जिसमें भारत भारत ने 10 हजार अतिरिक्त हज यात्रियों के लिए कोटा बढ़ाने की मांग की है।

प्रतिष्ठा द्वादशी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामलला के श्रीचरणों में नवाये शीश, हनुमानगढ़ी में हनुमंत लला के किए दर्शन पूजन 

केंद्रीय मंत्री रिजिजू का पांच दिवसीय सऊदी दौरा, 2025 के हज करार पर करेंगे हस्ताक्षर

रिजिजू कल सऊदी अरब के मंत्री तौफीक बिन फौजान अल राबिया से मुलाकात करेंगे, जहां दोनों नेता हज समझौते पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। केंद्रीय मंत्री एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘मैं सऊदी अरब जाने के लिए उत्सुक हूं, जहां हम 2025 के लिए द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे और दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करेंगे।’

इसके अलावा, रिजिजू सऊदी अरब के परिवहन और लॉजिस्टिक सेवा मंत्री सालेह अल जासेर से भी मुलाकात करेंगे। मुलाकात के दौरान हवाई उड़ानों, बस और ट्रेन सेवाओं के संचालन पर चर्चा होगी। रिजिजू जेद्दा हज टर्मिनल का भी दौरा करेंगे, जिसका उपयोग भारतीय तीर्थयात्रियों द्वारा किया जाता है। वहां भारत सरकार ने एक विशेष कार्यालय स्थापित किया है, ताकि तीर्थयात्रियों को सुविधाएं प्रदान की जा सकें।

सऊदी अरब ने भारत का हज कोटा 2025 के लिए 1,75,025 तय किया है, जबकि भारत सरकार अतिरिक्त 10 हजार यात्रियों के लिए कोटा बढ़ाने का अनुरोध कर रही है। रिजिजू मदीना भी जाएंगे, जहां वह कुबा और कुब्लतैन मस्जिदों का दौरा करेंगे। इस दौरान वह सऊदी शाही परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे, जिसमें किंग मोहम्मद बिन सलमान के सलाहकार प्रिंस खालिद अल फैसल और मक्का क्षेत्र के गवर्नर प्रिंस सलमान बिन सुल्तान शामिल हैं।

About News Desk (P)

Check Also

विदेश में रह रहे भारतीय छात्रों से ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, ऐसे बनाते थे शिकार

देहरादून। विदेश में रह रहे भारतीय छात्रों को ठगने वाले साइबर ठगों के गिरोह के ...