Breaking News

Ind Vs Sa: शार्दुल ठाकुर के बेहतरीन प्रदर्शन ने बटोरी सुर्खिया, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ‘Lord Shardul’

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शार्दुल ठाकुर के बेहतरीन प्रदर्शन ने काफी सुर्खियां बटोरी। सोशल मीडिया पर भी ‘Lord Shardul’ ट्रेंड करने लगा।

अफ्रीका पहली पारी को सिर्फ 229 रनों पर समेटने वाले शार्दुल ने 7 विकेट चटकाए। एक वक्त पर अफ्रीका टीम पार्टनरशिप बना रही थी, लेकिन शार्दुल ने उनकी हर कोशिश को फ़ैल कर दिया।

दूसरे दिन मैदान से बाहर जाने के बाद बॉलिंग कोच पारस म्हाब्रे से बातचीत के दौरान शार्दुल ठाकुर ने बताया कि वह मैदान पूरे कॉन्फिडेंस के साथ उतरते हैं। यही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। मैं हमेशा जीत के लिए ही खेलता हूं। गेंदबाजी करते वक्त एक ही सोच रहती है कि मैं सही एरिया में बॉल डाल सकूं, यहां पिच से भी कुछ मदद मिल रही थी।

पारस म्हाब्रे ने शार्दुल ठाकुर से ‘Lord Shardul’ के बारे में भी पूछा। शार्दुल ने यह भी बताया कि सचिन तेंदुलकर द्वारा की गई तारीफ मेरे लिए बहुत खुशी की बात है। शार्दुल ने बताया कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में लगातार विकेट लेने पर किसी ने लॉर्ड नाम दिया .

About News Room lko

Check Also

आईओए का बड़ा फैसला, ओलंपिक जाने वाले पहलवानों को देगा सहयोग, विनेश की मांग भी स्वीकारी

ओलंपिक जाने वाले देश के छह पहलवानों को सहायता देने पर भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ...