Breaking News

ससुराल में शादी में शामिल होने आये युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत

औरैया। जिले के फफूंद क्षेत्र के एक गांव स्थित अपनी ससुराल में शादी समारोह में शामिल होने आये युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जनपद कानपुर देहात के थाना मंगलपुर क्षेत्र के गांव बीसलपुर निवासी अखिलेश नायक (30) पुत्र महेश नायक की जिले के फफूंद क्षेत्र के गांव डेरा बंजारन स्थित अपनी ससुराल में शादी समारोह में शामिल होने आया हुआ था। अखिलेश मंगलवार की सुबह बाइक से कहीं जा रहा था।

वह जैसे ही गांव से निकल कर फफूंद ककोर मार्ग पर पहुंचा, तभी किसी अज्ञात वहान ने उसकी बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। काफी देर तक वह सड़क पर गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा तड़पता रहा। गांव के लोगो ने जब देखा तो उसे तत्काल प्राइवेट अस्पताल लेकर गये जहां पर चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित दिया।

सूचना पर रोते बिलखते परिजन भी पहुंच गए थे। मृतक के दो पुत्र अरुण (07) व कीर्ति (05) है। दोनों बेटों के रो रोकर बुरा हाल था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचायतनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर 

About Samar Saleel

Check Also

एमएसटी के डिजिटल सेवा का लाभ उठायें यात्री- दयाशंकर सिंह

Lucknow। उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) ने आज परिवहन ...