Breaking News

UP Assembly Election: मुरादाबाद में कांग्रेस नेताओं का 53 विधानसभा सीटों के लिए किया गया स्क्रीनिंग टेस्ट

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कांग्रेस नेताओं ने पश्चिमी यूपी के मुरादाबाद और बरेली मण्डल की सभी विधान सभा सीटों पर प्रत्याशी उतारे जाने को लेकर दावेदारों की स्क्रीनिंग की. इस दौरान पदाधिकारियों ने प्रत्याशियों से फीडबैक भी लिया.

इस मीटिंग में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम और प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी के साथ ही हरियाणा से कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा शामिल थे.

वरिष्ट नेताओं ने मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, सम्भल और रामपुर जनपदों के जिला अध्यक्षों की मौजूदगी में इन पांचो जनपदों की सभी सीटों के दावेदारों की एक एक कर स्क्रीनिंग की. हर प्रत्याशी से बात की इसके बाद हर सीट पर दो दो मज़बूत दावेदारों के नाम तय कर लिए गए.

दावेदारों के बात करने से पहले नेताओं ने जिले के संगठन की टीम को बुलाया. संगठन की टीम से फीड बैक लेने के बाद सभी विधानसभा सीटों के दावेदारों को बुलाकर उनके बारे में जानकारी ली. दावेदारों के बायोडाटा में लिखे गए दावों की हकीकत जानने की भी कोशिश हुई.

About News Room lko

Check Also

पहले चरण के चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा हमला, भाजपा ने सभी को छला, इंडिया गठबंधन देगा जवाब

लखनऊ:  कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि भाजपा ने देश ...