Breaking News

फिल्म में निवेश के नाम पर 8 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का यूपी पुलिस ने किया भंडाफोड़

लखनऊ के विभूतिखंड कोतवाली में फिल्म निर्माण कम्पनी के खिलाफ आठ लाख रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। पीजीआई साउथ सिटी निवासी रजित राम गुप्ता की पहचान आवेशन मल्टीजोन निदेशक वीरेंद्र यादव से थी, जो बनारस में रुस्तमपुर का रहने वाला है।

वीरेंद्र की विभूतिखंड इलाके में ओवेशन मल्टीजोन प्रा. लि. एवं शिवा फिल्म एंड हाउस है। उसने अपने मित्र शिववचन, सुरेंद्र यादव व शिव कुमार भारद्वाज से मुलाकात करवाई।

उन्होंने फिल्मों में निवेश करने की बात कही और कहा कि निवेश करने पर हर महीने कुछ न कुछ मुनाफा मिलता रहता है। रजित ने सात लाख 90 हजार रुपये निवेश कर दिया। इसके बाद काफी समय बीतने के बाद भी न कोई मुनाफा मिला न तो रकम वापस की।

इस बीच आरोपी ऑफिस बंद कर भाग निकले। रुपये वापस मिलने की आस में रजित प्रयास करते रहे। कोई नतीजा नहीं निकलने पर पीड़ित ने मुख्यमंत्री प्रकोष्ठ में पत्र भेज कर शिकायत की थी।

About News Room lko

Check Also

सपा ने मेरठ के प्रत्याशी भानु प्रताप का टिकट काटा, नया प्रत्याशी वैश्य, दलित या मुस्लिम समाज का होगा!

समाजवादी पार्टी ने मेरठ से अपने प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह का टिकट काट दिया है। ...