Breaking News

यूपी पुलिस ने राहुल-प्रियंका को इस वजह से मेरठ जाने से रोका

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी बिजनौर दौरे के बादमेरठ जाना चाहते थे लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस ने उन्हें रोक दिया है। यहां वे सीएए के खिलाफ हुए विरोध- प्रदर्शन में भड़की हिंसा में मारे गए मृतकों के परिजनों से मिलना चाहते थे। CAA के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के बाद यूपी का पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। इसके लिए यहां पर सुरक्षा व्यवस्था तेज कर दी गई है।

राहुल और प्रियंका नागरिकता कानून के विरोध में हुई हिंसा में मारे गए आसिफ, जहीर, मोहसिन के घर जाकर परिजनों से मुलाकात कर सकते हैं। इसके साथ ही दोनों कांग्रेस नेता मेडिकल कॉलेज जाकर भी घायल प्रदर्शनकारियों से मुलाकात कर सकते हैं।

बता दें कि रविवार को प्रियंका गांधी तो बिजनौर जिले में मारे गए प्रदर्शनकारियों के परिजनों से मिली थीं। घायलों और उनके परिजनों से मिलने के बाद प्रियंका गांधी तो गमगीन भी हो गई थीं। पीड़ित परिजनों का आरोप है कि उनके लोगों को पुलिस ने जानबूझ कर निशाना बनाया है।

प्रियंका गांधी और राहुल गांधी की सक्रियता के बाद यूपी की सियासत भी गर्म हो गई है। योगी सरकार हालात पर नजर रखे हुए है, वहीं प्रदेश के मंत्री भी मीडिया से रू-ब-रू हो रहे हैं और पुलिस कार्रवाई का बचाव कर रहे हैं। बता दें कि यूपी में प्रदर्शनों के दौरान भड़की हिंसा में अब तक 28 लोग मारे जा चुके हैं।

About News Room lko

Check Also

उच्चशिक्षा हेतु सीएमएस छात्रा यूनिवर्सिटी कालेज लंदन में चयनित

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल गोमती नगर द्वितीय कैम्पस के इण्टरनेशनल कैम्ब्रिज सेक्शन की छात्रा नव्या ...