Breaking News

रामलला का दर्शन करने अयोध्या पहुंचे कर्नाटक के पूर्व उप मुख्यमंत्री, कहा- श्री हनुमान के जन्म स्थान से श्री राम के जन्म स्थान पर आया हूं

अयोध्या। रामलला के दर्शन करने कर्नाटक के पूर्व उप मुख्यमंत्री के एस ईश्वरअप्पा यहाँ पहुंचे। महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से कहा कि हनुमान के जन्म स्थान से भगवान राम के जन्म स्थान पर आया हूं। उन्होंने कहा कि भगवान रामलला का दर्शन करने आये हम सभी भाग्यशाली हैं क्योंकि 500 वर्ष के पहले यहां रामलला का मंदिर था। जिसे तोड़कर बाबरी मस्जिद बनाई गई थी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते हैं “दिमाग कभी कोई समस्या नहीं होती, मानसिकता जरुर समस्या होती है” इसीलिए हमें हमारी मानसिकता को समाधान केंद्रित बनाने की आवश्यकता है- अश्विनी वैष्णव

रामलला का दर्शन करने अयोध्या पहुंचे कर्नाटक के पूर्व उप मुख्यमंत्री, कहा- श्री हनुमान के जन्म स्थान से श्री राम के जन्म स्थान पर आया हूं

पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि नए मंदिर में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है इससे हम लोग बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि पहले अयोध्या में कुछ भी नहीं था लेकिन अब यहां बहुत कुछ है। एयरपोर्ट देखने ही से मालूम पड़ता है अयोध्या बहुत बदल गई है। हमारे जीवित रहते भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है यह हमारे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है।

पिछड़े वर्ग के युवाओं को कम्यूटर प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें रोजगार के अवसर दिए जाएं- नरेंद्र कश्यप

भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के एक महीने पूरे होने के सवाल पर पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं पहले ही आना चाहता था लेकिन नहीं आ पाया। अयोध्या में बहुत भीड़ थी इसलिए नहीं आ पाया और अब भगवान राम लला दर्शन करने आया हूं।

राम नगरी में भीड़ प्रबंधन के लिए चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग व पंच कोसी परिक्रमा मार्ग का शहरी क्षेत्र में होगा सौंदर्यीकरण

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

सीएमएस में दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप प्रारम्भ

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस के तत्वावधान में आयोजित दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग ...