दोमुंहे बालो से छुटकारा पाने के लिए 5 आसान और असरदार घरेलू नुस्खे दोमुंहे बालों की समस्या बहुत आम है। बाल अगर हेल्दी (Healthy hair) नहीं होते तो बहुत ज्यादा खराब लगते हैं। उन्हें देख कर साफ पता चल जाता है कि उनको पोषण नहीं मिल रहा है। प्रदूषित वातावरण की वजह से बाल दोमुंहे (Do muhe baal) हो जाते हैं इसके अलावा बालों पर अत्यधिक रसायनिक प्रोडक्ट, बार-बार धोना, खराब तरह से बालों की देखभाल आदि से भी बालों पर बुरा असर पड़ता है।
1. काली दाल
काली उड़द दाल दोमुंहे बालों से छुटकारा दिलाने में मदद करती है। इससे दोमुंहे बालों से छुटकारा मिलने के साथ बाल जड़ों से पोषित होते हैं। ऐसे में बाल सुंदर, घने, लंबे व शाइनी नजर आते हैं।
ऐसे करें इस्तेमाल
सामग्री
काली दाल- 1/2 कप
मेथी दाना- 1 बड़ा चम्मच
दही- 1/2 कप
विधि
. सबसे पहले काली उड़द दाल और मेरी को पीसकर पाउडर बना लें।।
. अब सभी चीजों को एक साथ मिलाकर स्मूद पेस्ट बनाएं।
. तैयार मिश्रण को बालों 30 मिनट तक लगाएं।
. बाद में माइल्ड शैंपू से बाल धोएं।