Breaking News

चेहरे की रंगत में सुधार कर देता है बादाम, इस तरह करे इस्तेमाल

 बादाम एक बहुत ही हेल्दी ड्राय फ्रूट है जोकि कई ऐसे गुणों से भरपूर होता है जिससे आपकी सेहत और स्किन बेहतर बनी रहती है. ऐसे में आज हम आपके लिए बादाम स्क्रब बनाने की विधि लेकर आए हैं. बादाम स्किन पर एक नेचुरल मॉइश्चर की तरह काम करता है. इसके साथ ही बादाम स्क्रब आपकी स्किन से डेड स्किन को आसानी से रिमूव कर देता है. इससे आपके चेहरे की डीप सफाई हो जाती है जिससे आपकी दबी हुई रंगत निखर कर नजर आने लगती है.

बादाम स्क्रब कैसे बनाएं? 
बादाम स्क्रब बनाने के लिए आप सहसे पहले एक बाउल लें. फिर आप इसमें थोड़ा सा दूध डालें. इसके बाद आप इसमें एक मुट्ठी बादाम डालें.
फिर आप इनको रात भर भिगोकर रख दें.  इसके बाद आप अगली सुबह बादाम और दूध को मिक्सी में डालें. फिर आप इनको अच्छी तरह से पीसकर स्मूद पेस्ट बना लें.  अब आपका बादाम स्क्रब बनकर तैयार हो चुका है.

फिर आप इसको लगाने से पहले चेहरे को वॉश कर लें. इसके बाद आप चेहरे को पौंछकर स्क्रब को अच्छी तरह से लगा लें फिर आप चेहरे की सर्कुलर मोशन में हल्के हाथों से मसाज करें. इसके बाद आप इसको करीब 10 मिनट तक लगाकर छोड़ दें. फिर साधारण पानी से धोकर साफ कर लें. इसके बाद आप कोई क्रीम जरूर अप्लाई करें.

बादाम स्क्रब बनाने की आवश्यक सामग्री-

दूध 6-7 चम्मच
बादाम दो से तीन

About News Room lko

Check Also

आपके फेफड़े-आंखों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है ये ‘लाल फल’, रोज खाने के जान लीजिए फायदे

अच्छी सेहत चाहते हैं तो आहार को ठीक रखना बहुत जरूरी हो जाता है। हम ...