Breaking News

उत्तर प्रदेश: सीएम योगी ने PET एग्जाम के आयोजन को दी मंजूरी, 20 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा 20 अगस्त, 2021 को प्रीलिमिनरी इलिजिबिलिटी टेस्ट (पीईटी) आयोजित किये जाने की मंजूरी दे दी है.

यह परीक्षा राज्य के सभी 75 जिलों में आयोजित की जाएगी। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने पीईटी के सम्बन्ध में सभी जिलों में साफ सुथरे रेकार्ड वाले परीक्षा केन्द्रों का चयन किये जाने के कड़े निर्देश दिये हैं।

सीएम योगी ने कहा है कि दागी एवं खराब छवि वाले परीक्षा केन्द्रों पर प्रीलिमिनरी इलिजिबिलिटी टेस्ट कतई आयोजित न किया जाये। परीक्षा का आयोजन यूपी के सभी जिलों में होगा। इसके लिए 3000 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।

सरकारी बयान के अनुसार इस परीक्षा में 20 लाख 73 हजार 540 अभ्यर्थी शामिल होंगे.आयोग फिलहाल यूपीएसएसएससी पीईटी 2021 की परीक्षा की तैयारियों में जुट गया है। यह परीक्षा राज्य के सभी 75 जिलों में आयोजित की जाएगी.

About News Room lko

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...