Breaking News

जम्मू से श्रीनगर के बीच चलेगी वंदे भारत, कटरा से श्रीनगर की यात्रा होगी मात्र 3 घंटे में

New Delhi (दया शंकर चौधरी)। USBRL परियोजना (USBRL Project) के पश्चात अब कई सालों का इंतजार खत्म हो जाएगा। जम्मू से श्रीनगर (Jammu T0 Srinagar) के बीच वंदे भारत (Vande Bharat) चलने से कई घंटों के समय की बचत होगी। कटरा से श्रीनगर (Katra to Srinagar) की यात्रा अब केवल 3 घण्टे में (Only 3 Hours) होगी। अभी सड़क से यात्रा में 6 से 7 घंटे लगते है।

30 लाख अफगानों को देश से बाहर निकालने की योजना, ईद के बाद शुरू होगी कार्रवाई

फिलहाल वंदेभारत को कटरा से श्रीनगर के बीच चलाने की योजना बनायी गयी है। अभी वैली में श्रीनगर से लेकर संगलदान तक ट्रेनों का आवागमन होता है। अब संगलदान से कटरा तक रेललाइन चालू होने के बाद इन ट्रेनों को कटरा तक चलाया जा सकता है।

USBRL परियोजना : वर्ष 2009 में काजीगुंड-बारामूला सेक्शन शुरू हो गया था। वर्ष 2013 में 18 किलोमीटर बनिहाल-काजीगुंड सेक्शन, वर्ष 2014 में 25 किलोमीटर ऊधमपुर-कटरा, वर्ष 2023 में बनिहाल से संगलदान और अब संगलदान से कटरा के बीच शुरू होने वाली है। दुनिया का सबसे ऊंचा रेल आर्च ब्रिज- चिनाब ब्रिज इस परियोजना का हिस्सा है। टनल, पुल और वैली से अब रेल सफर और आनंदमय होगा।

About reporter

Check Also

सर्जिकल स्ट्राइक’ पर बयानबाजी से खुला पार्टी में अंदरूनी विवाद

नई दिल्ली:  कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर और पार्टी के अन्य नेताओं के ...