अभिनेत्री एवं मॉडल लीजा हैडन और उनके पति डीनो लालवानी के घर एक बेटे ने जन्म लिया है। यह उनका पहला बच्चा है। लीजा ने इंस्टाग्राम पर बेटे के जन्म की खबर अपने प्रशंसकों से साझा की।‘क्वीन’ की अभिनेत्री ने एक तस्वीर साझा की जिसमें वह अस्पताल के सामने अपने बेटे को गोद में लिए पति के साथ खड़ी नजर आ रही हैं।
उन्होंने लिखा, ‘‘जैक लालवानी..का जन्म 17 मई 2017 को हुआ।’’ लीजा ने पिछले साल अक्तूबर में डीनो से साथ शादी की थी।
Tags Actress and model Lisa Hayden Dino Lalwani Instagram Jack Lalwani Queen
Check Also
फिल्म जीवन का आईना हो सकती है जीवन नहीं- डॉ रविकला गुप्ता
Mumbai। इस फिल्म की निर्देशिका डॉक्टर रविकला गुप्ता (Dr Ravikala Gupta) हैं। इनकी शॉर्ट फिल्म ...