Breaking News

वाराणसी : देव दीपावली पर्व पर उत्तरवाहिनी गंगा किनारे जमी पर चांद सितारे उतरने का एहसास

वाराणसी। गंगा घाट नहाये रोशनी से हर घाट पर सजे दीप, घाटों का कोना-कोना हुआ प्रज्जवलित, गंगा के दोनों किनारों पर लगभग दस लाख से अधिक दीये जलाने से महसूस हो रहा था कि जैसे गंगा तट पर सितारे टांक दिये गये हो। यह अद्भुत नजारा देख पर्यटकों के साथ नागरिक यादों में इसे सजोंने के लिए कैमरे और सेलफोन से फोटो लेने में जुटे रहे।

देव दीपावली देख लोगों के मुंह से अद्भुत, अलौकिक, अद्वितीय, जैसे शब्द ही निकल रहे थे। इसके पहले शाम को लोगों के सामूहिक प्रयास से घाटों का कोना कोना रोशनी से नहा उठा।

गंगाघाट की सीढ़ियों से लेकर गंगा की लहरों तक, घरों से लेकर मंदिरों तक, हर जगह रोशनी ही रोशनी दिखी।

रिपोर्ट-संजय गुप्ता 

About Samar Saleel

Check Also

संजय सिंह बोले- पीएम मोदी को सिर्फ अपने दोस्तों की चिंता, देश को नीलाम कर रहे हैं प्रधानमंत्री

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी ...