कनाडा में एक अजीब वाकया सामने आया है. वैंकूवर प्रशासन ने चीनी अरबपति की पत्नी पर घर खरीदने के बाद उसमें न रहने पर 1.4 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है.बताया जाता है कि उसने 143 करोड़ रुपए खर्च करके घर खरीदा था. पर वो घर हमेशा खाली ही रहा. दरअसल वैंकूवर प्रशासन ने 2018 में एम्प्टी होम कर लागू किया था.इसके मुताबिक खाली रखे गए घरों पर कुल मूल्य का एक प्रतिशत जुर्माने के तौर पर देना होगा. 2015 में हे यिजु ने बेलमोंट एवेन्यू इलाके में ओशन व्यू वाला घर खरीदा था. उनके पति जेन झियांग चाइना की पीपुल्स नेशनल कांग्रेस पार्टी में नेता हैं. फोर्ब्स के मुताबिक दंपती की कुल नेटवर्थ 6475 करोड़ रुपए है. यिजु ने नोटिस के विरूद्ध ब्रिटिश कोलंबिया उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर करके बताया है कि घर भले ही खाली रहा हो, पर उसमें रिनोवेशन के कार्य चलते रहे.