नई दिल्ली। एनडीए ने आने वाले उप-राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवार के तौर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री और केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू के नाम पर मुहर लगा दी है। भाजपा की संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद वेंकैया के नाम की औपचारिक घोषणा की गई। बैठक के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि वेंकैया के नाम पर एनडीए के सभी सहयोगी दलों के बीच चर्चा हुई। भाजपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि नायडू मंगलवार को सुबह ग्यारह बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
उपराष्ट्रपति के पद के लिए नायडू के नाम का एलान होने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि मैं वेंकैया नायडू को काफी सालों से जानता हूं। उनके कठिन परिश्रम और तप की हमेशा तारीफ की है। उपराष्ट्रपति के लिए बेहद उपयुक्त उम्मीदवार हैं।
Tags Information and Broadcasting Minister NDA New delhi Union Urban Development Minister Venkaiah Naidu Vice Presidential Elections
Check Also
बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल
रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...