Breaking News

राष्ट्रपति चुनावः योगी ने डाला वोट,कहा-कोविंद ही जीतेंगे

लखनऊ। राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग सुबह 10 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 5 बजे तक चली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ विधानसभा में सबसे पहला वोट डाला।वोट डालकर बाहर निकले सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रामनाथ कोविंद बहुमत से जीतेंगे। उन्होंने आगे कहा, कांग्रेस और उसके सहयोगी दल एक दूसरे की टांग खींचते हैं अच्छा

होता कि सभी विपक्षी दल एक साथ एक राय होकर रामनाथ कोविंद को वोट देकर जिताते।
लखनऊ में पड़ने वाले वोट की संख्या 406 हैं,जिसमें 403 विधायक और तीन भाजपा सां
सद हैं। उमा भारती,केशव प्रसाद मौर्या और योगी आदित्य नाथ हैं। बिहार में भी वोटिंग शुरू हो गई।वोटिंग के दौरान कैमरा और मोबाइल फोन अंदर ले जाने की इजाजत नहीं थी।

श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि दूसरे दलों के बहुत से विधायकों ने अंतरात्मा की आवाज पर रामनाथ कोविंद को वोट किया है।

पार्टीवार मत:-
भाजपा गठबंधन- 325 (भाजपा- 312, अपना दल- 9,भासपा- 4)
विपक्ष-78(सपा-47,बसपा-19,कांग्रेस-7, रालोद- 1
निर्दल 4)

 

 मतदान करके निकलते शिवपाल यादव

 

 

 

 उमा भारती ने भी किया मतदान

About Samar Saleel

Check Also

इटावा से भाजपा सांसद व प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया के पक्ष में मुख्यमंत्री ने की जनसभा

• कल्याण सिंह के लिए संवेदना के शब्द नहीं निकले और माफिया के घर फातिहा ...