Breaking News

Reliance Digital: “वनप्लस टीवी” का एक्सक्लूसिव एक्सपीरियंस किया लॉन्च

लखनऊ। रिलायंस डिजिटल भारत के नंबर 1 इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर ने एक नई सहभागिता करते हुए वनप्लस की नई वनप्लस टीवी लाइनअप को एक्सक्लूसिव तौर पर अपने रिटेल आउटलेट्स पर लॉन्च किया है। वनप्लस टीवी 55 क्यू 1 और वनप्लस टीवी 55 क्यू 1 प्रो, दोनों का आज प्रभादेवी में रिलायंस डिजिटल स्टोर में लॉन्च किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रायन बाडे, सीईओ, रिलायंस डिजिटल, कौशल नेवरेकर, ईवीपी और सीएमओ, रिलायंस डिजिटल और विकास अग्रवाल, जनलर मैनेजर, वनप्लस इंडिया ने बॉलीवुड अभिनेत्री तारा सुतारिया के साथ की। लॉन्च के भव्य अवसर पर, ब्रायन बाडे ने कहा कि ‘‘सबसे पहले नई तकनीक लॉन्च करने के अपने ट्रैक रिकॉर्ड को ध्यान में रखते हुए, हम रिलायंस डिजिटल परिवार के लिए वनप्लस टीवी का स्वागत करते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं। हम भारतीय उपभोक्ता और दुनिया भर के नवीनतम टेक्नोलॉजी ब्रांड्स के बीच पुल बने रहेंगे।’’

विकास अग्रवाल, जनरल मैनेजर, वनप्लस इंडिया ने बहुप्रतीक्षित वनप्लस टीवी को लॉन्च करने के मौके पर कहा कि ‘‘हम पिछले साल नवंबर से रिलायंस डिजिटल के साथ काम कर रहे हैं और हम भारत भर में अपने प्रोडक्ट्स को मिले शानदार रिस्पांस से बेहद खुश हैं। रिलायंस डिजिटल के पास एक सफल राष्ट्रव्यापी मौजूदगी है और वनप्लस डिवाइसेज 350 से अधिक रिलायंस डिजिटल स्टोर्स में बेचे जा रहे हैं। वनप्लस टीवी की लॉन्चिंग हमारी इस लाभकारी साझेदारी को और मजबूत करेगी और भारत भर में ग्राहकों के लिए वनप्लस टीवी के इनोवेशंस का अनुभव करने और खरह्वीदने के लिए उपयोगी ऑफलाइन प्लेटफॉर्म प्रदान करेगी।’’

तारा सुतारिया, एक टेक्नोलॉजी पसंद करने वाली युवा अभिनेत्री हैं और वे इस लॉन्च को लेकर भी काफी उत्साहित थीं। उन्होंने कहा कि ‘‘रिलायंस डिजिटल मेरा पसंदीदा टेक्नोलॉजी स्टोर है और मुझे खुशी है कि मेरी तरह ही, पूरे भारत में लोगों को इस नेक्सट जेन टीवी का अनुभव करने का अवसर मिलेगा।’’ हाल ही में लॉन्च हुआ वनप्लस टीवी दो वेरिएंट में उपलब्ध हैं, जिनमें वनप्लस टीवी 55 क्यू1 और वनप्लस टीवी 55क्यू1 प्रो शामिल हैं और ये दोनों वेरिएंट 4के क्यूएलईडी एक्सपीरियंस से युक्त हैं। दोनों स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड टीवी के नवीनतम वर्जन पर ऑपरेटेड हैं। वनप्लस टीवी 55 क्यू1प्रो में 55 इंच का क्यूएलईडी डिस्प्ले और डॉल्बी विजन सपोर्ट है, जो आठ स्पीकरों द्वारा संचालित है जो 50वॉट आउटपुट देते हैं।

दोनों स्मार्ट टीवी वेरिएंट में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट और एक कस्टम गामा कलर मैजिक प्रोसेसर है। इसमें ग्राहकों को एक व्यापक स्मार्ट टीवी अनुभव देने वाला वॉयस कंट्रोल भी है। इसके अलावा, वनप्लस टीवी को ऑल-न्यू इनोवेटिव वनप्लस कनेक्ट ऐप द्वारा सपोर्ट किया गया है,जो कनेक्टेड डिवाइसों के फ्यूजन के माध्यम से बातचीत और सहज कनेक्टिविटी का अनुभव प्रदान करता है। इसके अलावा रिलायंस डिजिटल ने ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर्स की भी घोषणा की है, जिनमें वनप्लस टीवी रेंज पर एचडीएफसी कार्ड्स पर 7000 रुपए तक कैशबैक, नो कास्ट ईएमआई विकल्प, विस्तृत वारंटी और मल्टीबैंक कैशबैक आदि शामिल हैं। दोनों वेरिएंट्स देशभर में 100 से अधिक भारतीय शहरों में मौजूद रिलायंस डिजिटल और जियो स्टोर्स में उपलब्ध होंगे।

About Samar Saleel

Check Also

चार दिन की गिरावट के बाद बाजार ने की वापसी; सेंसेक्स 599 अंक चढ़ा, निफ्टी 22100 के पार

घरेलू शेयर बाजार में चार दिनों की गिरावट के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी हरियाली ...