Breaking News

मतदाता जागरूकता दिवस: बिधूना में एनसीसी-स्काउट गाइड की रैली को एडीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

औरैया। मतदाता जागरूकता दिवस पर मंगलवार को गजेंद्र सिंह पब्लिक इंटर कालेज के एनसीपी व स्काउट गाइड के बच्चों ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर रैली निकाली। रैली विद्यालय से भगत सिंह चौहराहे पर पहुँची। इसके बाद रामलीला मैदान तक मैराथन दौड़ भी लगाई गयी।

अपर जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया रैली को

इस रैली को अपर जिलाधिकारी रेखा एस एस चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सभी लोगो से अपील करते हुए अपर जिलाधिकारी ने कहा कि यह जागरूकता रैली इसीलिए निकाली जा रही हैं, ताकि आगामी 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा निर्वाचन में सभी लोग अवश्य रूप से मतदान करे।

मतदान एक स्वस्थ व मजबूत आधार, हमारा कर्त्तव्य और अधिकार-रेखा चौहान 

अपर जिला अधिकारी ने लोगों से अपनी अपील मे कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान एक स्वस्थ व मजबूत आधार है। यह हमारा अधिकार भी है, और कर्त्तव्य भी। इसलिये आगामी चुनावों मैं संशक्त, लोकतंत्र, राष्ट्र की बेहतरी के लिए मतदान करने का संकल्प लें।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी लवेगीत कौर, लेखपाल प्रतिमा जादौन और एनसीसी के गौरव कुमार गुप्ता मौजूद थे।

रिपोर्ट – अनुपमा सेंगर

About reporter

Check Also

मतदाताओं का बड़े दलों पर भरोसा कायम, इस बार साफ नहीं मिजाज, अब तक ये रहा है इतिहास

सीतापुर: संसदीय सीट सीतापुर के मतदाताओं ने आजादी के बाद से अब तक बड़े दलों ...