लखनऊ। प्रदेश के जलशक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह (Jalshakti Minister Shri Swatantra Dev Singh) ने सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग (Water Resources Department) के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आने वाले खरीफ सीज़न (Kharif Season) में किसानों के खेतों को सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध कराने के लिए पूरी तैयारी कर लें। सिंचाई हेतु पानी की कमी की शिकायत नहीं मिलनी चाहिये। नहरों, राजबाहों और जलाशयों का आधुनिकीकरण कर किसानों को हर मौसम में पर्याप्त जल उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
जलशक्ति मंत्री यह निर्देश आज यहाँ सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के मुख्यालय स्थित सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान दिए। इस अवसर पर उन्होंने निर्माणाधीन परियोजनाओं की भौतिक प्रगति, वित्तीय आवंटन तथा अन्य समस्त विभागीय क्रियाकलापों की भी समीक्षा की। जल शक्ति मंत्री ने निर्देश दिए कि भीषण गर्मी के दृष्टिगत तालाबों/पोखरो में पर्याप्त मात्र में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। प्रतिदिन नहरों के चलने एवं टेल तक पानी पहुँचने की स्थिति पर नजर रखें ताकि कृषकों को नहरों, नलकूपों से आवश्यकता के अनुसार सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराया जा सके।
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि समय पर सिंचाई व्यवस्था के बिना प्रदेश की कृषि प्रगति की कल्पना नहीं की जा सकती। हमारी सरकार ‘हर खेत को पानी’ के लक्ष्य की ओर दृढ़ संकल्पित है। कृषकों को नदियों एवं जलाशयों में उपलब्ध जल से अधिकतम सींच किये जाने के दृष्टिगत टेल तक पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करायें, इसके लिये मुख्यालय स्तर पर दैनिक समीक्षा हेतु गठित टीम प्रतिदिन क्षेत्रीय अधिकारियों, अवर अभियन्ताओं एवं कृषकों से वार्ता कर नहरों के टेल तक पानी पहुँचने की स्थिति का अनुश्रवण भी कराएँ।
स्वतंत्र देव सिंह ने बाढ़ पूर्व तैयारियों के संबंध में प्रमुख अभियंता को निर्देशित किया कि सभी संगठनों के मुख्य अभियंताओं के साथ नियमित बैठक करें जिससे समय से पूर्व समस्त परियोजनाओं को पूर्ण कराया जा सके। विभागीय परिसंपत्तियों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होने दिया जाए, यदि कहीं अतिक्रमण हुआ है तो अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराया जाए।
बैठक में जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद, प्रमुख सचिव, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग अनिल गर्ग, प्रमुख अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष अखिलेश कुमार सचान, प्रमुख अभियन्ता (परिकल्प एवं नियोजन) संदीप कुमार, सम्बंधित क्षेत्रिय मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, सहित अन्य सम्बंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।