Breaking News

वेब सीरीज ‘जूनियर जासूस’ का फर्स्ट लुक जारी, जून में होगी शूटिंग

मुंबई। जानू राज फिल्म एंड टीवी इंटरनेशनल के बैनर तले बनने जा रही वेब सीरीज ‘जूनियर जासूस'(Junior Jasoos) का फर्स्ट लुक निर्देशक हंसराज लोहरा (Director Hansraj Lohara) के द्वारा जारी (First Look Released) किया गया।उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि बहुत जल्द आयेगा आर्या डिजिटल ओटीटी पर।

आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने बताया कि जूनियर जासूस को जल्द से जल्द रिलीज करने का प्रयास हैं।उम्मीद हैं आगामी एक से दो माह में यह वेब सीरीज बनकर तैयार हो जायेगी और आर्या डिजिटल ओटीटी पर रिलीज हो जायेगी।दर्शकों से अपील हैं कि अपना प्यार,आशीर्वाद और विश्वास यूं ही बनाए रखें।

निर्देशक हंसराज लोहरा ने बताया कि वेब सीरीज का कॉन्सेप्ट बेहतरीन हैं।दर्शकों को भरपूर मनोरंजन के साथ एक अलग अनुभव मिलेगा। विशेष कर युवा वर्ग को ध्यान में रखकर कहानी तैयार की गई हैं।जिसके लिए पूरी टीम ने काफी मेहनत की हैं।जो वेब सीरीज में देखने से ज्ञात होगा।वेब सीरीज के पीआर पार्टनर न्यू मीडिया टाइम हैं।

About reporter

Check Also

जनशिकायतों का समाधान प्राथमिकता पर करें नगर निगम कर्म- गिरीश पति त्रिपाठी

अयोध्या,(जय प्रकाश सिंह)। जनशिकायतों के त्वरित समाधान के लिए नगर निगम कार्यालय में आयोजित संभव ...