Breaking News

एग्जिट पोल के नतीजों पर ये क्या बोल गए जंयत चौधरी-“एग्जिट पोल केवल मानसिक दबाव बानने के लिए होते हैं”

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आ रहे हैं लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल सामने आ चुके हैं.एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी सरकार एक बार फिर सत्ता बनाते दिख रही है.  एग्जिट पोल पर बात करते हुए राष्ट्रीय लोक दल अध्यक्ष जयंत चौधरी ने नतीजों को गलत ठहराते हुए कहा कि, “पता नहीं कहां से इनको ये डेटा मिलता है.”

जंयत चौधरी ने कहा, “जब तक ईवीएम खुल नहीं जाता किसी को नतीजो का पता नहीं चलता. एग्जिट पोल की खास प्रक्रिया होती है. मैंने पोलिंग बूथ पर इन एग्जिट पोल के डेटा को इक्कठा करने वाले किसी व्यक्ति को नहीं देखा है.” जंयत ने आगे कहा, “पता नहीं इनको ये डेटा कहां से मिलता है. ये एक केवल नजरिया है. एग्जिट पोल केवल मानसिक दबाव बानने के लिए होते हैं.”

जयंत चौधरी ने आगे कहा कि, “10 मार्च को यूपी के नतीजे इन एग्जिट पोल से बहुत अलग होंगे और देखना गठबंधन की सरकार बनेगी.” उन्होंने आगे कहा कि, “हमने लोगों में गठबंधन को लेकर उत्साह देखा है. लोग बदलाव चाहते हैं ”

 

About News Room lko

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...