Breaking News

पापा का नंबर पूछा तो मोबाइल में डायल किया +4…दरोगा समझ गए पूरा माजरा

आगरा। अमेरिका के कैलिफोर्निया से ताजमहल देखने आए पर्यटक नीरज कुमार का परिवार होटल अमर विलास में ठहरा था। पर्यटक परिवार का आठ वर्षीय बच्चा अर्जुन होटल से बाहर आकर बिछड़ गया। वो रोता हुआ अमर विलास बैरियर के प्रभारी उप निरीक्षक मुकेश कुमार को मिला। वो हिंदी में बात नहीं कर पा रहा था और ना हीं परिजनों का मोबाइल नंबर बता पा रहा था। बच्चा घबराया हुआ था।

चालू वित्त वर्ष में 6.6% वृद्धि दर का अनुमान; अर्थव्यवस्था में लचीलापन बरकरार, रिपोर्ट में दावा

उसको मोबाइल में अपने मम्मी या पापा का फोन नंबर डायल करने के लिए कहा गया तो उसने +4 डायल किया और आगे का नंबर नहीं बता पा रहा था, जिससे यह पता चल सका कि यह बच्चा अमेरिका से है।

उप निरीक्षक मुकेश कुमार द्वारा विदेशी बच्चे के बिछड़ने की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक ताज सुरक्षा द्वारा सीसीटीवी फुटेज, रेडियो अनाउंसमेंट और आरटी सेट से प्रसारण कराया गया। क्विक रिस्पांस टीम के जवानों को भी खोज में लगाया गया।

जिसके बाद 10 से 15 मिनट के अंदर बच्चे के परिजनों को खोज कर सकुशल बच्चे को उनके सुपुर्द किया गया। बिछड़े हुए बच्चे के मिल जाने पर परिजनों ने आगरा पुलिस का आभार व्यक्त किया।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक तिलक राम भाटी, उप निरीक्षक मुकेश कुमार, उप निरीक्षक शिवराज सिंह, मुख्य आरक्षी नरेंद्र कुमार, मुख्य आरक्षी मुख्तयार खान, आरक्षी वासुदेव सिंह आरक्षी पंकज कुमार,महिला आरक्षी मीनू यादव महिला आरक्षी लक्ष्मी देवी सम्मिलित हैं।

About News Desk (P)

Check Also

बुमराह ने सिडनी टेस्ट में नया इतिहास रचा, वो किया जो पहले कभी नहीं हुआ, 53 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

IND vs AUS: भारत के पहली पारी के 185 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें ...