Breaking News

जो बरसो से नही हो पाया वह चार सालों में हुआ: पप्पू लोहिया

सताँव/रायबरेली। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने अपने चार साल के कार्यकाल में इतने बेमिशाल कार्य किये हैं, जो बीते चार दशक में नहीं किये जा सके। यह विचार जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह उर्फ पप्पू लोहिया ने बुधवार को सताँव ब्लाक सभागार में मनरेगा और श्रम विभाग द्वारा आयोजित विकास पुस्तिका वितरण कार्यक्रम में व्यक्त किये।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुये लोहिया ने कहा कि प्रदेश सरकार बीते चार साल में चौतरफा विकास और सिर्फ विकास करके उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का कार्य किया है।

कार्यक्रम में मौजूद एपीओ (मनरेगा) शैलेष मेहता ने रोजगार गारंटी कानून की बारीकियाँ समझायी और उन श्रमिकों को प्रमाणपत्र प्रदान किये जिन्होने पूरे सौ दिन कार्य किया। सताँव के एडीओ (आईएसबी) ने विभाग के माध्यम से चलाई जा रही कल्याणकारी कार्यक्रमो को जानकारी दी। भाजपा के विधानसभा क्षेत्र प्रभारी कृष्णजीवन तिवारी ने श्रम विभाग द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। भाजपा के सताँव मण्डल उपाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा (लाले शर्मा), जितेन्द्र मिश्र, गंगा प्रसाद चौधरी, संजय बाजपेई, देबी सहाय त्रिवेदी, अनूप त्रिपाठी आदि लोग इस कार्यक्रम में खासतौर पर मौजूद रहे।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

75 गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव छठवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या (Inspector General of Police Office, Ayodhya) में ...