Breaking News

क्या 24 फरवरी को आपके खाते में नहीं आएगी 19वीं किस्त? यहां जानें लेटेस्ट अपडेट

अगर आप एक किसान हैं तो आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़कर लाभ ले सकते हैं। बशर्ते आप इस योजना के लिए पात्र हों। दरअसल, केंद्र सरकार की इस योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को आर्थिक लाभ दिया जाता है। इस योजना के जरिए हर साल किसानों को 6 हजार रुपये देने का प्रावधान है और इस पैसे को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है।

योजना के जो पैसे हैं उन्हें सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजा जाता है। अगर आप भी इस योजना से जुड़ते हैं तो आपको आने वाली 19वीं किस्त का लाभ मिल सकता है, लेकिन चर्चा इस बात की भी तेज है कि क्या 24 फरवरी को 19वीं किस्त जारी होगी या नहीं? ऐसे में अगर आप भी पीएम किसान योजना से जुड़े हैं तो आपके लिए ये जानना जरूरी हो जाता है। तो चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि 19वीं किस्त कब आएगी। अगली स्लाइडस् में किसान इस बारे में जान सकते हैं…

कब की मिली है तारीख?

  • पीएम किसान योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को अब 19वीं किस्त मिलनी है जिसकी जानकारी बीते दिनों कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त 24 फरवरी को जारी होगी। इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी का बिहार के भागलपुर जाने का संभावित कार्यक्रम तय है।

पोर्टल पर कोई जानकारी नहीं

  • जहां एक तरफ कृषि मंत्री जानकारी दे चुके हैं कि 19वीं किस्त 24 फरवरी को जारी होगी, तो वहीं पीएम किसान योजना के आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर अब तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। यहां पर अब भी जारी हो चुकी 18वीं किस्त की तारीख नजर आ रही है और 19वीं किस्त के बारे में कोई अपडेट नहीं है।

तो क्या 24 फरवरी को नहीं आएगी 19वीं किस्त?

  • जिस तरह से कृषि मंत्री ने 19वीं किस्त जारी होने की तारीख 24 फरवरी बताई तो वहीं दूसरी तरफ आधिकारिक पोर्टल पर अभी कोई ऐसी जानकारी नहीं है, तो सवाल उठना लाजमी है कि क्या 24 फरवरी को 19वीं किस्त आएगी या नहीं? ऐसे में हो सकता है कि आने वाले दिनों में पोर्टल पर 19वीं किस्त जारी होने की तारीख सामने आए।

About News Desk (P)

Check Also

ताजमहल से कुछ दूर स्थित है मनकामेश्वर मंदिर, महाशिवरात्रि पर जरूर करें दर्शन

जब भी उत्तर प्रदेश में स्थित आगरा जिले का जिक्र होता है तो सबसे पहले ...