Breaking News

इन शानदार WhatsApp Stickers के साथ अपने फ्रेंड्स और रिश्तेदारों को दें दिवाली की बधाई

दिवाली हिंदुओं का सबसे बड़ा पर्व है, जिसका जश्न पूरे पांच दिनों तक बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. दिवाली त्यौहार आध्यात्मिक रूप से अंधेरे पर प्रकाश की जीत को दर्शाता है. इस दिन लोग नए कपड़ो में सज-धज के एक दूसरे से मिलने जाते हैं और बधाईयां देते हुए मिठाईयां खिलाते हैं.. इस पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप में मिलनेवाले दमदार फीचर्स में स्टिकर्स भी शामिल हैं.

आप चाहें तो इन स्टिकर्स के साथ अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और ऑफिस कलीग्स को एक से बढ़कर एक अच्छे स्टिकर्स भेजकर #दिवाली की बधाई दे सकते हैं. हम आपको व्हाट्सऐप के इस नये फीचर को इस्तेमाल करने का पूरा तरीका बताएंगे.

बता दें कि पांच दिनों के इस पर्व के दौरान धनतेरस, नरक चतुर्दशी (छोटी दिवाली), दीपावली (लक्ष्मी पूजन), गोवर्धन पूजा और भाई दूज जैसे पर्व मनाएं जाते हैं, जिसमें सबसे खास होता है दीपावली यानी लक्ष्मीपूजन का पर्व.
  • सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप ओपन करना है
  • अब वह चैटबॉक्स खोलें, जिसे आपको स्टिकर भेजना है
  • अब स्क्रीन पर नीचे नजर आ रहे मैसेज बार के पास बायीं ओर दिये गए इमोजी ऑप्शन पर
  • अब आपके सामने कई ऑप्शन आएंगे. इसमें आपको GIF की दाहिनी ओर दिये गए स्टिकर आइकन पर ना है
  • अगर आपने पहले ही Google Play Store से स्टिकर डाउनलोड कर व्हाट्सऐप में ऐड कर लिये हैं, तो वे यहां नजर आयेंगे

About News Room lko

Check Also

शुरुआती झटकों के बाद बाजार में हरियाली लौटी; सेंसेक्स 486 अंक चढ़ा, निफ्टी 22550 के पार

घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को शुरुआती झटकों के बाजवूद दमदार क्लोजिंग हुई। लगातार पांचवें ...