कोरोना वायरस के कहर के वजह से सोमवार को वैश्विक बाजार काफी सुस्ती और गिरावट के साथ खुली थी. लेकिन गिरावट के बाद आज यानी मंगलवार को शेयर बाजार एक बार फिर से हरे निशान पर खुले हैं. वहीं बाजार खुलने बाद बाजार में उतर चढ़ाव आयी. और यह सपाट हो गया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 134 अंक की बढ़त के साथ 40,497.72 पर खुला और सुबह 9.50 बजे तक सेंसेक्स करीब 14 अंकों की गिरावट के साथ 40,349 तक पहुंच गया.
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 39 अंक बढ़कर 11,877 पर खुला और सुबह 9.50 बजे तक यह करीब 11 अंक की गिरावट के साथ 11,817.85 पर पहुंच गया.
कोरोना वायरस के असर की वजह से कोरिया, इटली जैसे दुनिया के अन्य देशों तक पहुंचने की वजह से सोमवार को दुनियाभर के शेयर बाजार टूट गए थे. लेकिन वहीं मंगलवार यानी आज एक बार फिर बाजार हरे निशाना पर दिखा।