Breaking News

नए परिवर्तन के साथ लॉन्च होंगी टाटा की यह बेस्ट सेलिंग कार, ये है नए फीचर्स

 Tata tigor  Tata Tiago कंपनी की बेहद पॉप्युलर कारें हैं. वाजिब कीमत, शानदार विशेषता  परफार्मेंस टाटा की इन कारों को लोगों की फेवरेट  कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार बनाता है. लेकिन इन्ही कारों को अब कंपनी नए परिवर्तन के साथ लॉन्च करने वाली है.

टियागो और टिगोर को नए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ लाने की तैयारी कर रही है. टाटा टियागो और टिगोर में नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाया जा सकता है. लेकिन यहां ध्यान रखने वाली बात ये है कि ये अपडेट सिर्फ इन कारों के टॉप वेरिएंट में ही दिया जाएगा.

टाटा टियागो और टिगोर के एक्सजेड+ तथा एक्सजेडए+ वैरिएंट में नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट लगाया जाना है. यह नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर वर्तमान मॉडल में मौजूद ट्विन पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की स्थान लेने वाला है.

इस नए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में अनालॉग क्लस्टर के समान ही फंक्शन दिए जाएंगे. हालांकि इसमें टैकोमीटर को बाएं और फ्यूल गॉज को दाएं  बीच में डिजिटल स्पीडोमीटर दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त कुछ अन्य फंक्शन में डिजिटल क्लॉक, डिस्टेंस टू एम्प्टी, टेम्प्रेचर गॉज, डोर ओपन वार्निंग, की रिमाइंडर आदि शामिल है.

इस डिजिटल कंसोल के बाद कार का केबिन पहले से कहीं ज्यादा शानदार लगेगा । हालांकि अभी तक ये आधिकारिक तौर पर नहीं बताया गया है कि इस अपडेट के बाद कारों की मूल्य में कितना बदलाव आएगा.

About News Room lko

Check Also

GI D Show-2025: एकजुट हुईं डायमंड इंडस्ट्री की मशहूर हस्तियाँ

Economic Desk। इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (IGI) की ओर से आयोजित आईजीआई डी शो- 2025 (GI ...