Breaking News

इन 5 चीज़ों की मदद से आप भी जिद्दी ब्लैकहेड्स से छुटकारा पा सकते हैं

अगर आपको ब्लैकहेड्स (Black heads) की समस्या है तो किचन में मौजूद कुछ चंद चीज़ों की मदद से आप इनसे छुटकार पा सकते हैं। ब्लैकहेड्स की समस्या बहुत ही आम है और मानसून के मौसम में ये कुछ ज्यादा ही बढ़ जाती है।
पोर्स में जमी गंदगी की वजह से चेहरे पर काले या पीले रंग के उभार नज़र आने लगते हैं। ये आपकी खूबसूरती को कम करते हैं। इसके अलावा धूल, मिट्टी, प्रदूषण और ऑयली स्किन भी ब्लैकहैड्स की वजह हो सकते हैं। घरेलू नुस्खों को अपनाकर इन्हें दूर करने का आइडिया हर तरीके से कारगर है।
नींबू 
नींबू में मौजूद विटामिन सी, से स्किन के लिए बहुत ही फायदा  होता है। इसे बिना किसी चीज़ में मिक्स किए भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे ब्लैकहेड्स पर लगाकर 10-15 मिनट रखें और सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें।
शहद ड्राय

दालचीनी

किचन में मौजूद दालचीनी का इस्तेमाल भी ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने में कर सकते हैं। दालचीनी पाउडर को शहद में मिलाकर पेस्ट बना लें। इसके अलावा दालचीनी पाउडर में हल्दी और नींबू मिलाकर भी इसका एक दूसरा पेस्ट तैयार कर सकते है। पेस्ट को ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगभग 15 मिनट लगाकर रखें और इसके बाद चेहरा धो लें. इसका इस्तेमाल आप रोजाना भी कर सकती हैं।

बेकिंग सोडा

1 चम्मच बेकिंग सोडा व पानी मिलाकर इसका पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को ब्लैकहैड्स पर लगाकर 10 मिनट तक सूखने दें। सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें। हफ्ते में 1से 2 बार इस्तेमाल करें।

हल्दी

हल्दी सिर्फ रंगत निखारने के ही नहीं स्किन से जुड़ी दूसरी समस्याओं को भी दूर करने में बहुत ही फायदेमंद होती है। चुटकी भर हल्दी को नारियल तेल में मिलाकर इसका पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगाकर 10 मिनट तक रखें और इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें।

About News Room lko

Check Also

“ए रियल एनकाउंटर”: सस्पेंस और एक्शन की कहानी, 15 नवंबर को रिलीज़

मुंबई। बहुप्रतीक्षित थ्रिलर फिल्म “ए रियल एनकाउंटर” (A Real Encounter) 15 नवंबर को देशभर में ...