Breaking News

बिना नाम लिए सपा सरकार पर कसा सीएम योगी ने शिकंजा कहा-“जिनके घरों से 200 करोड़ मिल रहे, वो पहले की सरकार…”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी का बिना नाम लिए जमकर निशाना साधा। कहा कि जो लोग पांच साल सत्ता से दूर रहे उनके यहां आज दो सौ करोड़ रुपए मिल रहे हैं वो पूर्व की सरकार में जनता से लूटा हुआ धन है।

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के मौके पर आगरा बटेश्वर में मुख्यमंत्री ने 230 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कुछ लोग पांच वर्षों से सत्ता से बाहर हैं, फिर भी आयकर के छापों में घरों से दो-दो सौ करोड़ रुपये मिल रहे हैं। यह पैसा कहां से आया? उन्होंने कहा कि रुपये खेत खलिहानों में उगते नहीं हैं।

योगी ने कहा कि इतना पैसा मिलने का मतलब, जब वो लोग सत्ता में थे तब उन्होंने खूब लूट-खसोट की। संस्कृति विद्यालयों का पैसा कब्रिस्तान में लगा दिया। यह पैसा पांच साल की सरकार के दौरान जनता से लूटा हुआ धन है।

योगी ने कहा कि अटल जी ने हमेशा मूल्यों सिद्धांतों की राजनीति की थी, कभी अवसरवादी राजनीति नहीं की। इसीलिए अटल जी का विपक्षी भी कभी विरोध नहीं करते हैं।

 

About News Room lko

Check Also

मेजर जनरल मनोज तिवारी ने झांसी आगरा और मथुरा में अग्निवीर ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया

लखनऊ। मुख्यालय भर्ती ज़ोन लखनऊ के ज़ोनल रिक्रूटिंग ऑफिसर मेजर जनरल मनोज तिवारी (Major General Manoj ...