इटावा। इकदिल ग्राम पंचायत कांकरपुर के नहर पुल की समर सलिल द्वारा लगभग चार-पांच दिन पहले प्रकाशित की गई खबर की जब जानकारी कुम्भकर्ण समान नींद में सोये हुये आला अधिकारियों को हुई तब जाकर नींद खुली।
कांकरपुर की नहर पुल के चौड़ीकरण की मांग
नहर विभाग भोगनीपुर डिवीजन इटावा ने कांकरपुर की खबर के प्रकाशित होते ही तत्काल आनन फानन में पुल की मरम्मत का कार्य ठेकेदार संजय वर्मा को सौपा दिया। ठेकेदार ने तत्काल मरम्मत कार्य प्रारम्भ कराया, ग्रामीणों ने समर सलिल के पत्रकार अनीस अंसारी एवं समर सलिल का धन्यवाद किया।
ग्राम पंचायत कांकरपुर की नहर पुल की मरम्मत का कार्य प्रगति पर है। वही ग्रामवासियो ने आने वाले समय में इस पुल के चौड़ीकरण कराये जाने की मांग भी की। तत्काल पुल की मरम्मत कार्य शुरू किये जाने से ग्रामीणों ने भोगनीपुर नहर डिवीजन इटावा का भी शुक्रिया अदा किया। इस कार्य के तत्काल शुरू होने से ग्रामीणों में ख़ुशी की लहर है।
ये भी पढ़ें :-जीनियस का दूसरा ट्रेलर रिलीज
रिपोर्ट- अनीस अंसारी