Breaking News

World Earth Day: 64 यूपी एनसीसी ने लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर चलाई सफाई मुहिम

लखनऊ। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर 64 यूपी बटालियन एनसीसी, (64 UP Battalion NCC) लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा “क्लीन अर्थ, ग्रीन फ्यूचर” (Clean Earth, Green Future) एवं “आवर पावर, आवर प्लैनेट” थीम (Our Power, Our Planet Theme) पर मेगा क्लीनिंग ड्राइव का आयोजन किया गया। इस अभियान को कुलपति प्रो अलोक कुमार राय (VC Pro Alok Kumar Rai) के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का सफल संचालन लेफ्टिनेंट रजनीश कुमार यादव, एसोसिएट एनसीसी अधिकारी के द्वारा संपन्न किया गया। यह आयोजन बिसलेरी इंटरनेशनल प्रालि के साथ मिलकर किया गया।

एनसीसी कैडेट्स ने लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर के विभिन्न स्थलों पर जाकर सफाई अभियान चलाया और पर्यावरण संरक्षण तथा प्लास्टिक कचरा प्रबंधन का संदेश दिया। साथ ही वृक्षारोपण, मानव श्रृंखला और पोस्टर प्रतियोगिता जैसी गतिविधियों के माध्यम से जन-जागरूकता को बढ़ावा दिया गया। यह अभियान पर्यावरण के प्रति जागरूकता और युवाओं में नेतृत्व विकास का एक प्रेरणादायक उदाहरण है साथ ही माननीय कुलपति प्रो अलोककुमार राय ने सभी एनसीसी कैडेट्स को विश्व पृथ्वी दिवस की बधाई एवं उत्साह वर्धन किया।

About reporter

Check Also

उत्तर रेलवे का विश्व पर्यावरण दिवस अभियान 05 जून तक

लखनऊ (दया शंकर चौधरी)। पर्यावरण संरक्षण (Environmental Protection) के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने के ...