Breaking News

शाओमी ने रेडमी-8 सीरिज स्मार्टफोन्स के बढ़ाए दाम, जानें नई कीमत

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी शाओमी ने अपने तीन स्मार्टफोन्स की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है. कम्पनी ने Redmi 8A Dual, Redmi 8, और Redmi Note 8 की कीमत में डेढ़ महीने में दूसरी बार इजाफा किया है. इससे पहले 1 अप्रैल से लागू हुई नई जीएसटी दरों के चलते कम्पनी ने अपने सभी मॉडल्स की कीमतें बढ़ाईं थीं.

शाओमी ने रेडमी नोट 8 की कीमत 500 रुपये वहीं, रेडमी 8ए ड्यूल और रेडमी 8 की कीमत 300 रुपये बढ़ाई है. रेडमी नोट 8 का 4GB रैम + 64GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट 11,499 रुपये का हो गया है. इसकी कीमत पहले 10,999 रुपये थी. वहीं इसके 6 जीबी रैम वेरियंट को 13,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा.

रेडमी 8A Dual का 2GB रैम + 32GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट 7,299 रुपये का हो गया है. इसकी कीमत पहले 6,999 रुपये थी. इसके अलावा रेडमी 8 फोन के 4GB रैम + 64GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,299 रुपये हो गई है. इसकी कीमत पहले 8,999 रुपये थी. इन नई कीमतों को कम्पनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट कर दिया है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

चार दिन की गिरावट के बाद बाजार ने की वापसी; सेंसेक्स 599 अंक चढ़ा, निफ्टी 22100 के पार

घरेलू शेयर बाजार में चार दिनों की गिरावट के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी हरियाली ...