Breaking News

कंपनी Audi ने अपनी शानदार सेडान कार Audi A6 2019 को कर दिया लॉन्च

जर्मनी की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी Audi ने अपनी शानदार सेडान कार Audi A6 2019 को लॉन्च कर दिया है. यहां हम आपको बता रहे हैं कि नयी Audi A6 कैसी है  इसके विशेषता कैसे हैं.

पावर  स्पेशिफिकेशन

पावर  स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Audi A6 में 2.0 लीटर काTFSI इंजन BS-VI कंप्लेंट इंजन दिया गया है जो कि 5000-6000 Rpm पर 180kW की क्षमता  1600-4500 Rpm पर 142 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. गियरबॉक्स की बात करें तो इंजन को 7 स्पीड S ट्रॉनिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है.

माइलेज

माइलेज की बात की जाए तो Audi A6 प्रति लीटर में 14.11 किमी का माइलेज दे सकती है.

रफ्तार

रफ्तार की बात की जाए तो Audi A6 6.8 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है.

एक्सटीरियर

एक्सटीरियर की बात की जाए तो Audi A6 में पैरानॉमिक सनरूफ, क्रॉम पैकेज, इंटीग्रेटिड बूट लिड स्पॉयलर, डायनामिक टर्न इंडीकेटर्स के साथ एलईडी टेल लैंप्स दिए गए हैं.

इंटीरियर

इंटीरियर की बात की जाए तो सन पॉजिशन सेंसर के साथ 4 जोन एयर कंडीशनिंग, लैद का अपर डैशबोर्ड  डोर शोलडर्स, गेस्चर बेस्ड ट्रंक लिड ऑपनिंग के साथ कंफर्ट की जैसे विशेषता दिए गए हैं.

कीमत

कीमत की बात की जाए तो Audi A6 की शुरुआती एक्स शोरूम मूल्य करीब 54,20,000 रुपये है.

About Samar Saleel

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...