भारत में पिछसे वर्ष लॉन्च हुए Xiaomi के सब ब्रांड Poco के पहले Smart Phone Poco F1 की मूल्य में जबरदस्त कटौती हुई है। इस Smart Phone की मूल्य औनलाइन वऑफलाइन चैनल्स में 25 फीसद तक कम हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस Smart Phone की मूल्य में Rs 5,000 तक की कटौती की गई है। इसके 6GB+128GB वेरिएंट को आप Rs 18,999 की मूल्य में खरीद सकते हैं, इसकी MRP Rs 23,999 है। इस वेरिएटं के अतिरिक्त इसके स्पेशल Kevlar एडिशन की मूल्य में भी Rs 2,000 तक की कटौती देखी गई है। फोन की मूल्य में ये कटौती औनलाइन के अतिरिक्त ऑफलाइन व पार्टनर स्टोर्स पर की गई है। आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार क्वालकॉम स्नैप़ड्रैगन 845 मोबाइल प्लेटफॉर्म चिपसेट के साथ लॉन्च होने वाला सबसे सस्ता Smart Phone है। यही नहीं इस Smart Phone में क्विक फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ ही गेम बूस्टर जैसे विशेषता भी दिए गए हैं। यह Smart Phone तीन स्टोरेज ऑप्शन्स 6GB+64GB, 6GB+128GB व 8GB+256GB में उपलब्ध है।इसके 6GB+64GB वेरिएंट की मूल्य Rs 17,999 है जबकि इसके 6GB+128GB वेरिएंट की मूल्य पहले हुए प्राइस कट के बाद Rs 20,999 में उपलब्ध था जो अब घट कर Rs 18,999 हो गया है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि इस Smart Phone के केवल इसी वेरिएंट की मूल्य में कटौती की गई है। बेस वेरिएंट की मूल्य में कोई कटौती नहीं की गई है। वहीं, फोन के हाई एंड 8GB+256GB वेरिएंट की मूल्य Rs 27,999 है।
अगर बात करें Poco F1 के विशेषता की तो इसमें 6.18 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजोल्यूशन 2,160 x 1,080 दिया गया है। फोन एंड्रॉइड 8.1 ओरियो के साथ आता है लेकिन इसके लिए एंड्रॉइड 9 पाई का अपडेट जारी कर दिया गया है। इसके बैक में 12+5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन को क्षमता देने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।