उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ Former PM Atal बिहारी बाजपेयी से मिलने दिल्ली के एम्स पहुंचे। दरअसल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी एम्स अस्पताल में भर्ती हैं और उन्हें यूटीआई इंफेक्शन, लोवर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन और किडनी संबंधी बीमारियों का संक्रमण हो गया है। जिसके कारण सोमवार को उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था।
Former PM Atal, पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष शाह के साथ दिग्गज नेताओं ने की मुलाकात
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी से दिल्ली एम्स में मिलने के लिए पीएम मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी नेता लाल कृष्ण अडवाणी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ अन्य बड़ी हस्तियां मुलाकात के लिए पहुंची चुकी हैं। एम्स की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार भाजपा के 93 वर्षीय वरिष्ठ नेता की हालत स्थिर है। डॉक्टरों की टीम लगातार उन पर नजर बनाये हुए है। एम्स ने पहले कहा था कि उन्हें इंजेक्शन के जरिए एंटीबायटिक्स दिए जा रहे हैं। संक्रमण के नियंत्रण में आने तक उन्हें अस्पताल में ही रखा जाएगा।
एम्स कार्डियोथोरेसिक केन्द्र के आईसीयू में भर्ती
सूत्रों ने बताया कि एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया की निगरानी में चिकित्सकों की एक टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है। सूत्रों के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री का सोमवार को डायलिसिस हुआ था। वह अभी भी एम्स के कार्डियोथोरेसिक केन्द्र के आईसीयू में भर्ती हैं।