ज्यादातर लोगों को घूमना-फिरना काफी पसंद होता है। घुमक्कड़ लोग घूमने के लिए नई-नई जगहों को तलाश करते रहते हैं। इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी डेस्टिनेशन के बारे में बता रहे हैं जहां आप घूमने के लिए 3 दिन के लिए जा सकते हैं। यदि आप दिल्ली में रहते हैं, तो आपको बता देते है कि यहां से आसपास की जगहों पर जरुर घूमने जाएं। इन जगहों पर पर्यटकों की खूब भीड़ लगी रहती है। आइए आपको बताते आप लॉन्ग वीकेंड पर घूमने के लिए जा सकते हैं।
धानाचूली
उत्तराखंड का धानाचूली समुद्र से 7000 फीट की ऊंचाई पर है। यहां पर चारों ओर जंगलों और शंकुधारी पेड़ों से घिरा ये गांव काफी सुंदर है। यह डेस्टिनेशन है नैनीताल से घंटे की दूरी परसहै। वहीं, यहां से मुक्तेश्वर महादेव मंदिर से 14 किलोमीटर की दूरी पर है।
औली
उत्तराखंड में औली एक हिल स्टेशन है, जो काफी खूबसूरत है। यहां पर आप स्कीइंग डेस्टिनेशन के लिए सबसे बढ़िया है। यहां पर शंकुधारी पेड़ और हरे-भरे जंगल मौजूद है।
कोटा
राजस्थान के कोटा में घूमने के लिए चंबल नदी के किनारे बसा ये शहर बेहद ही खूबसूरत है। इस जगह पर लोग मगरमच्छ, पक्षियों को देखने और नाव की सवारी के लिए नदी किनारे आते हैं। आप भी यहां पर लॉन्ग वीकेंड को एन्जॉय कर सकते हैं।
बीर-बिलिंग
ऐडवेंचर लवर को बीर-बिलिंग जरुर आना चाहिए। यहां पर आप ट्रैकिंग और पैराग्लाइडिंग कर स
कते हैं। यह जगह कैंपिंग के लिए भी सबसे बढ़िया है। यहां पर प्राचीन तिब्बती मठों और बीर टी फैक्ट्री आप देख सकते हैं, जो कि काफी फेमस है।