Breaking News

देश में सामने आये कोरोना संक्रमण के रिकार्ड नये मामले, 24 घंटे में 336 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. रोजाना रिकार्ड संख्या में कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना संक्रमण के 13,586 नए मामले सामने आए हैं और 336 लोगों की मौत हो गई है. जिसके बाद देश में अब कुल मरीजों की संख्या 380,532 हो गई है.

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 12,573 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात है कि पिछले 24 घंटे के अंदर 10,386 मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना से जंग जीतने वाले लोगों का कुल आंकड़ा 204,711 हो गया है. अभी देश में 1.63 लाख 248 एक्टिव केस हैं.

दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान 8726 कोरोना टेस्ट किए गए, जिनमें से से 2877 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 65 लोगों की मौत हो गई है. दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की कुल संख्या 49,979 हो गई है. इनमें से 21,314 कोरोना रोगी स्वस्थ हो चुके हैं और 1969 लोगों की मौत हो चुकी है.

महाराष्ट्र में भी कोरोना का कहर दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 3752 नए केस सामने आए हैं. इसी दौरान पूरे महाराष्ट्र में कोरोना के 100 मरीजों की जान भी गई है. प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 120,504 हो गई है, जिसमें अब तक 5751 लोगों की मौत हो चुकी है.

आंकड़ों के अनुसार देश में इस समय 1.63 लाख कोरोना के एक्टिव केस हैं. सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र में 53 हजार से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इसके बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली, तीसरे नंबर पर तमिलनाडु, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है.

इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. वहीं एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का चौथा स्थान है. यानी कि भारत ऐसा चौथा देश है, जहां फिलहाल सबसे ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

कतर से रिहा होकर लौटे सौरभ और उनके पिता ने PM को लिखा पत्र, कहा- उम्मीद थी कोई कसर नहीं छोड़ेंगे

नई दिल्ली: कतर ने जिन आठ भारतीय नौसेना के पूर्व कर्मचारियों को मौत की सजा ...