बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता राव और आरजे अनमोल की फैमिली में एक और फैमिली मेंबर आ गया है. अमृता राव मां बन गई हैं, उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. अमृता राव और अनमोल की टीम की ओर से एक स्टेटमेंट जारी करते हुए इसकी जानकारी दी है. साथ ही अमृता और अनमोल ने पैरेंट्स पर अपनी खुशी जाहिर की है.
कपल की ओर से जारी किए गए स्टेटमेंट में लिखा गया कि अमृता राव और आरजे अनमोल ने आज सुबह घर में बेबी ब्वॉय का स्वागत किया. मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और पूरी तरह ठीक हैं. परिवार काफी खुश है और अमृता और आरजे अनमोल दोनों ने सभी का शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए शुक्रिया अदा किया है.
अभिनेत्री अमृता ने करीब दो हफ्ते पहले प्रेग्नेंसी की खबर मीडिया में आने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी और बेबी बंप फ्लॉन्ट करनी नजर आई थीं. इस दौरान ही उन्होंने बताया था कि उनका प्रेग्नेंसी का 9वां महीना है. इसके बाद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया था.