मौसम विभाग ने मंगलवार को चेतावनी दी कि अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. गुरुवार को गुजरात के तट से चक्रवात वायु टकरा सकता है. वायु से निपटने के लिए गुजरात प्रशासन हाई अलर्ट पर है. सीएम विजय रूपाणी ने बोला कि तटीय इलाकों मेें रहने वाले लोगों कोे सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाएगा.अगले 24 घंटे महत्वपूर्ण
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार ने तूफान से निपटने के लिए हर प्रकार की तैयारियां कर ली हैं. वायुसेना के सी-17 एयरक्राफ्ट एनडीआरएफ टीम के साथ जामनगर पहुंचा.सरकार ने मछुआरों को 12 से 15 जून तक समुद्र में न जाने की हिदायत दी है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में वायु व तेज होने कि सम्भावना है. वैसे वायु मंगलवार दोपहर तक वेरावल से 650 किमी दूर था.
दूसरे राज्यों से सम्पर्क जारी
इसी के साथ अधिकारीयों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, चक्रवात कच्छ, जामनगर, जूनागढ़, देवभूमि-द्वारका, पोरबंदर, राजकोट, अमरेली, भावनगर, व गिर-सोमनाथ जिलों को प्रभावित कर सकता है. मुख्यमंत्री रूपाणी ने बताया कि कच्छ से लेकर दक्षिण गुजरात तक सारे तटीय इलाकों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. प्रशासन ओडिशा सरकार के साथ सम्पर्कमें है, जिससे तूफान से होने वाले नुकसान से बचने के उपायों के बारे में जानकारी मिल सके, जिन्हें फैनी के वक्त ओडिशा सरकार ने अपनाया था.