Breaking News

भारत व न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का मुकाबला होने वाला हैं बहुत ज्यादा रोमांचक,जाने कैसे…

भारत  न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2019 का 18वां मैच गुरूवार को नॉटिंघम में खेला जाएगा. भारतीय टीम अपने दोनों मुकाबले जीत चुकी है. वहीं न्यूजीलैंड की टीम भी अपने तीनों मैचों में जीत हासिल कर अंकतालिका में पहले पायदान पर है. ऐसे में 13 जून को दोनों टीमों के बीच होने वाला मुकाबला बहुत ज्यादा रोमांचक होने के उम्मीद है.खलेगी धवन की कमी

जानकारी के अनुसार चोटिल शिखर धवन की अनुपस्थिति में भारतीय टीम की वैकल्पिक व्यवस्था की गुरूवार को होने वाले दुनिया कप मैच में न्यूजीलैंड के दमदार आक्रमण के सामने कड़ी इम्तिहान होगी लेकिन यह लगातार बेकार चल रहे मौसम के रुख बदलने पर ही संभव हो पाएगा. दोनों टीमों के बीच दुनिया कप में 16 वर्ष बाद मुक़ाबला होगी. इससे पहले दोनों टीमों का आमना-सामना 2003 में हुआ था.

धवन को लगी है चोट

इसी के साथ धवन की अनुपस्थिति में रोहित शर्मा के साथ लोकेश राहुल पारी का आगाज करने के लिए उतर सकते हैं. धवन का बायें हाथ के अंगूठे में फ्रेक्चर के कारण अगले तीन मैचों में खेलना संदिग्ध है. इससे विराट कोहली  रवि शास्त्री को दक्षिण अफ्रीका  ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध पहले दो मैचों में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद अपनी रणनीति में परिवर्तन करना होगा.

About News Room lko

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...