Breaking News

राजस्थान का अनोखा परिवार,जो मिट्टी को ‘सोना’ बनाकर है बेचता…

राजस्थान के बिकानेर जिले में एक गांव है विशाला, जहां का एक परिवार मिट्टी को ‘सोना’ बनाता है। आपको यह बात थोड़ी अटपटी और हैरतअंगेज लग रही होगी, लेकिन आप जब इस खबर को पढ़ेंगे तो बात समझ जाएंगे। दरअसल यह परिवार मिट्टी से आभूषण बनाता है और उसे देश के कई शहरों में बेचकर अपनी रोजी-रोटी चलाता है।

जिस तरह सोने से बनने वाले आभूषण महिलाओं की सुंदरता को बढ़ाते हैं, ठीक वैसे ही मिट्टी के बनने वाले ये आभूषण भी महिलाओं की खूबसूरती को बढ़ाते हैं, लेकिन फर्क बस इतना है कि जिन लोगों की आर्थिक स्थिति सोने के आभूषण खरीदने की नहीं है, वे लोग ऐसे आभूषण से अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं। मिट्टी के आभूषण बनाने वाले परिवार के एक सदस्य ने बताया कि वे लोग पिछले 20 वर्षों से ये आभूषण बना रहे हैं। इन आभूषणों को बहुत ही कम कीमत में बेच देते हैं। उन्होंने बताया कि वे महिलाओं के लिए सभी तरह के आभूषण बनाते हैं और अलग-अलग शहरों में इसे बेचते हैं।

सोने के आभूषण से मिट्टी के आभूषणों की तुलना करना बेमानी है, लेकिन जो शख्स मिट्टी के आभूषण बनाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है, उसके लिए ये आभूषण सोने से कम नहीं।

About Samar Saleel

Check Also

एकता और शांति का कोई विकल्प नहीं, इसी में है भावी पीढ़ी का उज्ज्वल भविष्य- केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा आयोजित ‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 25वें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ में ...