लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने शाखाधिकारियों के साथ लखनऊ मण्डल के रेलवे स्टेशनों के उन्नयन विकास, यात्री सुविधाओं के विस्तार तथा ट्रेन परिचालन में सरंक्षा के परिप्रेक्ष्य में लखनऊ मण्डल के गोरखपुर-नौतनवा खण्ड के मध्य विण्डों ट्रेलिंग एवं नौतनवा-आनन्दनगर-बढ़नी-गोण्डा रेलखण्ड के मध्य रेल खण्ड का निरीक्षण किया।
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा
निरीक्षण के दौरान मण्डल रेल प्रबन्धक ने कैंपियर गंज, लक्ष्मीपुर ,आनन्द नगर एवं नौतनवा स्टेशनों के सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म, पैनल रूम, स्टेशन बिल्डिंग, खान पान स्टाल, गुड्स शेड, पीआरएस, क्रू लॉबी का तथा लक्ष्मीपुर-नौतनवा के मध्य समपार संख्या 28सी का निरीक्षण किया। मण्डल रेल प्रबन्धक ने अंत में आनन्दनगर-बढ़नी-गोण्डा रेलखण्ड पर स्थित स्टेशन भवन, रेलवे ट्रैक, रेलवे यार्ड, सिग्नल, ओएचई, लेवल क्रॉसिंग गेट्स आदि की स्थिति को देखा।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेलपथों और वैल्डों के अनुरक्षण मानकों को बेहतर बनाने तथा रेल परिसर एवम रेलपथों के निकट पड़े स्क्रैप डिस्पोजल करने के निर्देश दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल दूरसंचार इंजीनियर, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (टीआरडी), वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (प्रथम), वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (सामान्य), मंडल वाणिज्य प्रबंधक, सहायक मंडल इंजीनियर (गोरखपुर पश्चिम) तथा अन्य अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी