Breaking News

रियलमी 5 व रियलमी 5 प्रो के बीच जानिये कौनसा स्मार्टफोन है आपके लिये बेस्ट

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में रियलमी 5 सीरीज (Realme 5 Series) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने रियलमी 5 सीरीज के तहत रियलमी 5 प्रो (Realme 5 Pro) और रियलमी 5 (Realme 5) स्मार्टफोन को पेश किया है। लोगों के बजट को ध्यान में रखकर कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन को मिड रेंज सेगमेंट में उतारा है। यह माना जा रहा है कि रियलमी के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स अन्य चीनी स्मार्टफोन कंपनियों को कड़ी टक्कर दे सकते हैं।

दोनों स्मार्टफोन की खासियत की बात करें तो कंपनी ने इनमें क्वाड कोर कैमरा सेटअप दिया है। वहीं, कई ग्राहक ऐसे हैं, जो कि रियलमी 5 और 5 प्रो को खरीदने का विचार कर रहे हैं। आज हम उन ग्राहकों को बताने जा रहे हैं कि रियलमी के चंद घंटों पहले लॉन्च हुए रियलमी 5 और रियलमी 5 प्रो स्मार्टफोन में से कौना सा बेहतर है। चलिए जानते हैं रियलमी 5 और 5 प्रो की कीमत, ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन…

रियलमी 5 प्रो की कीमत (Realme 5 Pro Price)

कंपनी ने रियलमी 5 प्रो को तीन रैम वेरियंट में पेश किया हैं :-

1. 4 जीबी रैम + 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज, कीमत 13,999 रुपए

2. 6 जीबी रैम + 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज, कीमत 14,999 रुपए

3. 8 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज, कीमत 16,999 रुपए

रियलमी 5 प्रो की सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 4 सितंबर से शुरू हो जाएगी। वहीं, इस फोन की ऑफलाइन सेल जल्द शुरू होगी। कंपनी ने इस फोन को क्रिस्टल ग्रीन और सिलवर कलर में पेश किया है।

रियलमी 5 स्मार्टफोन भी तीन रैम वेरियंट में उपलब्ध हैं :-

रियलमी 5 की कीमत (Realme 5 Price)

1. 3 जीबी रैम + 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज, कीमत 9,999 रुपए

2. 4 जीबी रैम + 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज, कीमत 10,999 रुपए

3. 4 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज, कीमत 11,999 रुपए

रियलमी 5 स्मार्टफोन की पहली सेल 27 अगस्त से शुरू हो जाएगी। इस सेल में ग्राहकों को आकर्षक ऑफर्स मिल सकते हैं। साथ ही 21 सितंबर को इसका खास फोन कवर भी लॉन्च होगा और ग्राहक मात्र 599 रुपए में खरीद सकते हैं।

रियलमी 5 प्रो की स्पेसिफिकेशन (Realme 5 Pro Specification)

1. रियलमी ने इस फोन में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1080*2340 पिक्सल है। साथ ही स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3प्लस दिया है। यह फोन एंड्रॉयड पाई 9 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फास्ट वर्किंग के लिए कंपनी ने इस फोन में क्वाल-कॉम स्नैपड्रैगन 712 एसओसी प्रोसेसर दिया है। इसके अलावा कंपनी डुअल 4जी वोल्ट सपोर्ट दिया है।

2. कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इसके बैक में क्वाड कोर कैमरा सेटअप दिया है। कंपनी ने इस सेटअप में पहला 48 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स प्राइमरी सेंसर, जिसका f/1.8 अपर्चर है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया है, जिसका f/2.25 अपर्चर है। वहीं, तीसरा सेंसर 119 ड्रिग्री वाइड एंगल लैंस है। इसके अलावा कंपनी ने इस फोन इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन यानी (आईएमएस) फीचर दिया है। वही दूसरी तरफ सेल्फी के लिए कंपनी ने इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।

3. कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी ने इस फोन में 4जी वोल्ट, वाई-फआई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, हेडफोन जैक और यूएसबी पोर्ट-सी जैसे फीचर्स दिए हैं। साथ ही 4,035 एमएएच की बैटरी दी है।

About News Room lko

Check Also

रिकॉर्ड तेजी के बाद चांदी की कीमतें फिसलकर तीन हफ्ते के निचले स्तर पर, सोना 100 रुपये टूटा

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, स्टॉकिस्टों और खुदरा विक्रेताओं की भारी बिकवाली के कारण ...