Breaking News

शिक्षकों के सभी देय लाभ अभियान चलाकर आगामी 5 सितंबर से पूर्व दिलाएं : राजेंद्र कुमार तिवारी

लखनऊ। अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा राजेंद्र कुमार तिवारी ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देशित किया कि शिक्षकों के सभी लंबित देय लाभ अभियान चलाकर 5 सितंबर से पूर्व सुनिश्चित करवाएं। उन्होंने कहा कि यही शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को विभाग का सार्थक उपहार होगा।

अपर मुख्य सचिव ने इसके साथ ही निदेशक उच्च शिक्षा को भी निर्देशित किया कि विभागीय डीपीसी भी संपन्न कराकर प्रोन्नति के लम्बित प्रकरणों पर भी तत्काल कार्यवाही करें।

उन्होंने कहा कि 29 अगस्त 2019 को ‘‘फिट इंडिया मूवमेंट’’ की समस्त तैयारी पूर्ण कर ली गई है तथा संस्थागत फिटनेस प्लान बना कर उसे लागू करने से छात्र व शिक्षक बेहतर ढंग से कार्य संपादन कर सकेंगे, जिससे उत्पादकता बढ़ेगी। क्षमता वृद्धि के लिए आवश्यक है कि शारीरिक व्यायाम के साथ-साथ मानसिक ध्यान भी हो, ताकि पठन-पाठन की क्षमता में वृद्धि हो सके।

About Samar Saleel

Check Also

बीच सड़क दिखा ऐसा भयावह जीव, देखकर कांप गई रूह; छूट गया गाड़ी का हैंडल… हो गया बेहोश

मथुरा:  तीर्थनगरी मथुरा में एक भयावह जीव ने लोगों को घरों में कैद कर दिया ...